Petrol-Diesel Price: महंगाई की मार, लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीज़ल के दाम, जानें अपने शहर का हाल

आसमान छूते पेट्रोल-डीज़ल के दामों (Petrol-Diesel Price) में आज फिर से उछाल देखने को मिली है। 22 अक्टूबर को ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) द्वारा जारी नए रेट लिस्ट के अनुसार ईंधन के दामों में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। बता दें की ये लगातार तीसरा दिन है जब ईंधन के दामों में इतना इज़ाफ़ा हुआ है।

शुक्रवार को ईंधन के दामों में हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 106.89 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड हाई स्तर पर पहुंच गया है, जबकि डीज़ल 95.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इस महीने 17 बार पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें बढ़ाई गई हैं। केवल इस महीने की बात करें तो इतने दिनों में पेट्रोल 5 रुपए महंगा हो चूका है, वहीं डीज़ल के दाम में साढ़े 6 रुपये से ज़्यादा का इज़ाफ़ा हुआ है। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम तेज़ी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में भविष्य में कोई राहत मिलने के आसार नज़र नहीं आते हैं।

अन्य शहरों में रेट:

मुंबई: पेट्रोल – ₹112.78प्रति लीटर; डीजल – ₹103.63 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल –103.92 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹99.92 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल –110.61 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹101.49 प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल –110.44 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹102.21 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल –102.88 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹95.33 प्रति लीटर

दिल्ली: पेट्रोल –₹106.89 प्रति लीटर; डीजल – ₹95.62 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹107.44 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.73 प्रति लीटर

नोएडा : पेट्रोल –104.08 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹96.26 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल –115.54 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹104.89 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल –103.86 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹96.07 प्रति लीटर

लगातार खबरों से अपडेट रहने के लिए टेलीग्राम पर जुड़ें

LIVE TV