गांव में अजगर निकलने से लोग थे भयभीत, महिला ने दिखाई बहादुरी
रिपोर्ट- लोकेश टण्डन
मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ऐसी मर्दानी है जिसके गुण पुरूष भी गा रहे है। जिसने अपनी और अपने बच्चों की ही नहीं बल्कि पूरे गांव की जान इस हैवान से बचाई। दरअसल मेरठ के थाना मवाना क्षेत्र के ग्राम शीना में गांव में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया।
करीब दस फीट लंबे अजगर ने गांव वालों में दहशत का माहौल बना दिया था। गांव का हर आदमी अजगर के खौफ से छिपा बैठा था। तभी गांव की ही एक महिला सईदा खातून ने हिम्मत दिखाते हुए अजगर से लोहा लिया। सईदा ने जब देखा कि अजगर उसके बच्चों को निशाना बना रहा है तो वो सामने आ गई और अकेले अपनी जान पर खेलकर महिला ने अजगर को पहले खेत में पटका और फिर उसे बोरे में बंद कर लिया।
यह भी पढ़े: मिसाल: जेल में बंद मुस्लिम युवक हर मंगलवार को करवाता है सुन्दरकाण्ड के पाठ का आयोजन
जिस तरह से महिला ने अजगर का डट कर मुकाबला किया और उसे परास्त किया यह वास्तव में काबिलेतारीफ है। गांव वालों की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची जिसने महिला की हिम्मत और कारनामें की जमकर तारीफ की।