नूरपुर में मतदान जारी, अधिकारी जगह-जगह कर रहे निरीक्षण

रिपोर्ट- महेंद्र सिंह

नूरपुर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर की नूरपुर विधान सभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव को लेकर अपर जिला अधिकारी विनोद कुमार गौड़ और एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव ने नूरपुर के खालसा इंटर कॉलेज में उपचुनाव को लेकर निरीक्षण किया। मतदान स्थल पर सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारी मतदान स्थलों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा ले रहे है और सभी मतदान स्थलों पर जाकर मतदान को शांतिपूर्ण और सुचारू ढंग से चलाने की बात मीडिया से कह रहे है।

वोटर

उत्तर प्रदेश की नूरपुर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर बिजनौर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनोद कुमार गौड़ ने बताया कि सुबह से मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सभी 351 बूथों पर चल रहा है। कुछ बूथों पर समस्यां आई लेकिन उसे जल्द ही सुलझा लिया गया।

यह भी पढ़े: कैराना-पालघर समते 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी

नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के फरीदपुर और मंगलखेड़ा बूथ पर ईवीएम मशीन खराब होने से कुछ देर मतदान जरूर प्रभावित रहा है। लेकिन जिला प्रशासन और चुनाव अधिकारियों की देख रेख में ईवीएम मशीन को बदलकर मतदान को शुरू करा दिया गया है। क्षेत्र के सभी मतदान स्थलों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है। और जनपद से कोई भी अप्रिय घटना की सूचना नही है।

LIVE TV