खुशहाल जिंदगी होते हुए भी नहीं मिल रही हैं शांति, तो अपनाएं यह वास्तु के उपाय

अगर आपके जीवन में सब कुछ हो घर,पैसा,गाड़ी लेकिन अगर शांति न हो तो सब कुछ बेकार है। अगर आपके घर में किसी बात से क्लेश बना रहता है तो इसकी वजह घर में उपस्थित कहीं वास्तुदोष तो नहीं है। आइए आज हम आपको बताएंगे सरल से कुछ वास्तु के उपायों के बारे में जिसकी वजह से आपके जीवन में शांति आ जाएगी।

खुशहाल जिंदगी

ऐसा माना जाता है कि सूर्यास्त के बाद स्त्रियों को बालों में कंघा नहीं करना चाहिए।

अपने बेडरूम में कभी भी मदिरापान न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बीमार भी हो सकते हैं।

घर में कभी भी जाले न लगने दें। इससे मानसिक तनाव कम होता है।

यह भी पढ़ें- लगता है आपको भी लग गई है नजर, तो इस उपाय से उतारें

अगर आपको बहुत ज्यादा गुस्सा आता है तो आपको चांदी के गिलास में पानी पीना चाहिए।

घर में सूर्य का प्रकाश आना बहुत ज़रूरी है इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

कभी भी घर के मुख्यद्वार पर काला रंग नहीं होना चाहिए और न ही घर के खिड़की दरवाजों को काले रंग से कलर करवाएं।

घर में कभी टूटे-फूटे बर्तन न रखें और न ही टूटी खाट रखें।

भोजन करने के बाद झूठी थाली लेकर अधिक देर तक न बैठें और घर के द्वार के सामने कूड़ा एकत्र न होने दें।

घर में कपूर का धुआं करें, इससे वास्तुदोष दूर होते हैं।

LIVE TV