शहीदों के सम्मान में पेटीएम के मालिक की जेब से निकले महज 501 रुपए
नई दिल्ली। देश के सम्मान की रक्षा के लिए सीमाओं पर लड़ने वाले सैनिकों के सम्मान हेतु पूरे देश में हर साल सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सीतारमण ने युद्ध में शहीदों की विधवा, दिव्यांग हुए सैनिक और उनके परिवार-बच्चों के कल्याण के लिए फंड देने के अपील की थी। इसमें पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा ने भी योगदान किया है। शेखर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 501 रुपए की पर्ची के साथ तस्वीर भी शेयर की है।
दिव्यांग पूर्व सैनिकों, विधवाओं, शहीदों के बच्चों और अन्य ऐसे लाभार्थियों को मदद करने के लिए सशस्त्र बल झंडा दिवस कोष की स्थापना 1993 में की गई थी। इसी के जरिए लोगों से मिलने वाली मदद को सरकार लाभार्थियों तक पहुंचाती है।
यह भी पढ़ें : अभी नहीं भरे पुराने जख्म, मोदी सरकार ला रही नई ‘नोटबंदी’
देश में सशस्त्र सेना झंडा दिवस हर साल 7 दिसम्बर को मनाया जाता है। वर्ष 1949 से यह दिवस मनाया जा रहा है। वहीं रक्षा मंत्रालय 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक ‘आर्म्ड फोर्सेस वीक’ मना रहा है।
सैनिक वेलफेयर फंड के लिए कई कैशलेस भुगतान विधियां उपलब्ध कराई गई हैं। जिसमें एक पेटीएम का भी विकल्प मौजूद है। पेटीएम से मदद के लिए नंबर ‘8800462175’ भी जारी किया गया था। इसी नम्बर के जरिए पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा ने भी 501 का योगदान किया है। इसकी तस्वीर भी शेखर ने ट्विटर पर शेयर की है।
Just sent ₹501 to Armed Forces Flag Day Fund. #🇮🇳 @DefenceMinIndia pic.twitter.com/B5KD7wcdb9
— Vijay Shekhar Sharma (@vijayshekhar) December 1, 2017
विजय शेखर शर्मा को पूरा देश न सही युवा तो जानते ही हैं। यूपी के गांव से निकले विजय शेखर की धमक आज दुनिया देख रही है। फोर्ब्स की जारी की मैगजीन में भारत के अमीरों में शुमार हैं। खबर है कि पेटीएम हजारों की तादात में नौकरियां निकालने की तैयारी में है। कंपनी ऑफलाइन डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क बढ़ाने के लिए अगले तीन साल में 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करेगी।
यह भी पढ़ें : मां भी हो गई कलयुगी, मासूम को जलते तवे पर भूना
अक्टूबर में फोर्ब्स मैग्जीन ने भारत के अमीरों की 2017 की लिस्ट जारी की है। विजय को सबसे कम उम्र के बिजनेसमैन कटेगरी में 99वां नंबर पर रखा है। उनकी नेटवर्थ 1.47 बिलियन यूएस डॉलर है।
ऐसे में पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा की तरफ से 501 रुपए की मदद और सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करने के बाद लोगों की तरफ से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं।