Pay Tm बनाएगी ‘नया रिटेल’ वर्टिकल, मार्केटिंग क्षमताओं से होगी लैस

मुंबई। डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम ने कहा कि वह ‘नया रिटेल’ मॉडल तैयार कर रही है, ताकि दुकानदारों को प्रौद्योगिकी, लॉजिस्टिक्स और मार्केटिंग क्षमताओं से लैस कर सके।

Pay Tm

पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व रखनेवाली कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस के मुताबिक नए मॉडल के तहत “ग्राहक जल्द ही पड़ोस की फार्मेसी, ग्रासरी और अन्य दुकानों पर अपना आर्डर दे पाएंगे और इंस्टैंट डिलिवरी की जाएगी।”

कंपनी ने एक बयान में कहा, “पेटीएम इसके अलावा राइडर नेटवर्क के साथ देश भर में पी2पी लॉजिस्टिक्स बना रही है, जिसका प्रयोग इंट्रा-सिटी डिलिवरीज के लिए किया जाएगा।”

यह भी पढ़ेंः  राफेल करार पर राहुल फिर हमलावर, कहा- ‘करदाताओं को 1 लाख करोड़ चुकाने होंगे’

बयान में कहा गया, “कंपनी पहले ही स्थानीय दुकानों, रेस्टोरेंट्स, फार्मेसीज और ग्रासरीज के विशाल नेटवर्क के साथ भागीदारी कर चुकी है और जल्द ही ‘नया रिटेल’ सेवा का विस्तार उन तक कर दिया जाएगा।”

पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने कहा कि साथ 2020 स्थानीय आडर्स का पेटीएम के कुल आडर्स और कुल जीएमवी (ग्रास मर्चेडाइज वैल्यू) का एक तिहाई होने की उम्मीद है।

बयान के मुताबिक नई पहल का प्रभार रेनु सत्ती को दिया गया है, जो मुख्य परिचालन अधिकारी बनाई गई हैं।

LIVE TV