
बीते कई दिनों से पाकिस्तान की 19 वर्षीय दनानीर मुबीन के PAWRI HO RAHI HAI वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है। उनका पार्टी को पावरी कहना लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो के बाद दनानीर रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गयीं।

वीडियो में वह अपने हाथों में कैमरा पकड़े हुए थीं। जिसमें वह पीछे खड़ी गाड़ी को दिखाती हैं और दोस्तों को दिखाते हुए कहती हैं कि ये हमारी कार है, ये हम है और ये हमारी पावरी हो रही है। यहां पार्टी को पावरी कहे जाने के बाद उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा था। हालांकि इस बीच दनानीर का एक वीडियो और सामने आया। इस वीडियो से भी वह काफी पॉपुलर हो रही है। इस वीडियो में उन्होंने तेरा मेरा रिश्ता पुराना गाना गाया है।
