
मुंबई। फिल्म ‘पटेल की पंजाबी शादी’ का पहला गाना लॉन्च हुआ है। फिल्म के ट्रेलर की तरह इसका पहला गाना ‘व्हाट्स अप ओ माता रानी’ भी काफी फनी है। गाने के बोल सुन कर हंसी आती है। यह एक भजन है, जिसे आज के दौर से जोड़ दिया गया है।
फिल्म के पहले गा ने को शान और रूप कुमार राठौड़ ने गाया है। इस गाने के बोल संजय छेल के लिखे हैं। इसके अलावा लॉन्च हुआ फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार था। फिल्म का ट्रेलर पेट पकड़ कर हंसने पर मजबूर कर देता है। ट्रेलर से पहले फिल्म पटेल की पंजाबी शादी का टीजर और पोस्टर लॉन्च हो चुका है।
यह भी पढ़ें: ‘दाग’ का दर्द और बेबसी देख नहीं रुकेंगे आंसू
ट्रेलर में परेश रावल, ऋषि कपूर, वीर दास और पायल घोष लीड किरदार में नजर आए हैं। परेश और ऋषि में बीच के संवाद कॉमेडी से भरपूर हैं। दोनों के बीच के संवाद में कॉमेडी पंच का अच्छा इस्तेमाल किया गया है। वीर दास की एक्टिंग और उनके डायलॉग भी अच्छे लगे हैं। ट्रेलर में पायल घोष पर खास ध्यान नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Movie Review: मारवाड़ी छोरे ही नहीं मूंछो वाला आर्मी मैन भी दिल चुरा ले गया
फिल्म की कहानी गुजराती और पंजाबी परिवार की हैं। दोनों परिवार एक दूसरे के पड़ोसी हैं। दोनों के बच्चों में आपस में प्यार हो जाता है। वह शादी करना चाहते हैं लेकिन गुजराती किरदार निभा रहे परेश को शादी से इनकार होता है। फिल्म में ऋषि का किरदार काफी मस्त मौला है।
पटेल की पंजाबी शादी के ट्रेलर को परेश और ऋषि ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। संजय चेहल द्वारा डायरेक्ट यह फिल्म पर्दे पर 15 सितंबर को रिलीज होने वाली है।