परवीन बॉबी का आज है जन्मदिन, कंट्रोवर्सल लाइफ ने बटोरी थीं सुर्खियां

मुंबईः गुजरे जमाने की ग्लैमरस एक्ट्रेस परवीन बॉबी का आज जन्मदिन है. भले ही वह हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन अपनी फिल्मों की वजह से हमारे साथ हमेशा रहेंगी. परवीन का जन्म 4 अप्रैल 1949 को गुजरात के जूनागढ़ में हुआ था. परवीन ने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के जरिए सभी का दिल जीता. जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें.

परवीन बॉबी

कई हिट फिल्मों में काम करने वाली परवीन की लाइफ काफी कंट्रोवर्सल रही. परवीन बॉलीवुड की पहली ऐसी एक्ट्रेस थी, जिन्होंने टाइम मैगजीन के कवर पेज पर अपना जादू चलाया.

परवीन अपने पैरेंट्स की अकेली संतान थी. परवीन जब 10 साल की थीं, तब उनके पिता की डेथ हो गई थी. उनकी मां ने परवीन की परवरिश की.

यह भी पढ़ेंः फिर दुनिया देखेगी रणबीर और दीपिका का तमाशा

परवीन ने अपने करियर की शुरूआत साल 1972 में मॉडलिंग से की थी. मॉडलिंग शुरू करने के एक साल बाद ही परवीन को एक्टिंग दिखाने का मौका मिला. परवीन ने साल 1973 में फिल्म चरित्र से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म ने खास धमाका नहीं किया.

बिग बी के साथ फिल्‍म ‘मजबूर’ ने परवीन के करियर को सहारा दिया. इस फिल्‍म के बाद उनके करियर ने उड़ान भरी और उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. एक्टिंग के साथ परवीन की बोल्ड और ग्लैमरस अदाओं ने सभी को दीवाना बनाया.

अमिताभ के साथ 8 फिल्मों में काम करने वाली परवीन ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘अमिताभ बच्‍चन से मुझे जान का खतरा है. उन्‍होंने मुझे मारने की कोशिश की है.’

यह भी पढ़ेंः सिकंदर के एक्शन ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल, वीडियो हो रहा वायरल

बॉलीवुड में आते ही उनके चाहने वालों की लिस्ट भी लंबी होने लगी. फैंस के साथ इस लिस्ट में बड़े स्टार भी शामिल थे. फिल्‍म ‘धुएं की लकीर’ से डैनी और परवीन का अफेयर शुरू हुआ. लेकिन कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए. इस ब्रेकअप से परवीन काफी दुखी हुईं लेकिन उन्‍होंने खुद को संभाल लिया. उसके बाद कबीर बेदी के साथ लिव-इन में रहीं. ये रिश्‍ता भी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया.

कबीर के बाद बॉबी का नाम महेश भट्ट के साथ जुड़ा. लेकिन दोनों का अलग हो गए. महेश ने परवीन के साथ अपने रिश्ते को स्वीकारा था. कई बार दिल टूटने के बाद परवीन ने कभी शादी नहीं की.

परवीन ने ‘नमक हलाल’, ‘दीवार’, ‘अमर अकबर एंथोनी’ और ‘शान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी. 1976 से 1980 के बीच रीना रॉय के बाद परवीन बाबी दूसरी सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस थीं.

22 जनवरी 2005 को परवीन ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. परवीन का शव उनके घर से बरामद किया गया जो बेहद खराब हालत में था.

LIVE TV