होण्डा टू व्हीलर्स, डीटीटीई में टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग के लिए हुई पार्टनरशिप

नई दिल्ली। होण्डा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा महानिदेशालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है, जो तकनीकी श्रमशक्ति उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली सरकार की नोडल संस्था है। होण्डा और डीटीटीई अब दिल्ली में दो ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थानों- जफरपुर एवं नंदनगरी- के विद्यार्थियों को उद्योग विशिष्ट नौकरी उन्मुख शिक्षा प्रदान करेंगे।

होण्डा

समझौता ज्ञापन के तहत होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया वाहन एक्टिवा, भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली 125 सीसी मोटरसाइकिल सीबी शाईन की युनिट्स उपलब्ध कराएगी।

यह भी पढ़ें:- ट्विटर पर अब नहीं दिखेंगे क्रिप्टोकरेंसी के विज्ञापन, उठाया ये बड़ा कदम

इसके अलावा, होण्डा ने दोनों आईटीआई संस्थानों के लिए पूर्ण संचालित सर्विस वर्कशॉप्स में भी निवेश किया है। यह समझौता ज्ञापन युवाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें उद्योग जगत में काम करने के लिए तैयार करेगा।

होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लि. के उपाध्यक्ष (ग्राहक सेवा) प्रभु नागराज ने बताया कि 2026 तक भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग का जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में योगदान लगभग दोगुना हो जाएगा। इसी विकास के मद्देनजर उद्योग जगत को कुशल श्रमशक्ति के निर्माण के लिए निवेश करना होगा।

डीटीटीई के साथ इस साझेदारी के माध्यम से छात्र उद्योगोन्मुख प्रशिक्षण पा सकेंगे और अपने आप को नौकरियों के लिए तैयार कर सकेंगे। अगले वित्त वर्ष में होण्डा कई अन्य आईटीआई संस्थानों के साथ करार करेगी।

यह भी पढ़ें:-डेटा लीक से सकते में दुनिया, इस देश ने फेसबुक को दिया जोर का झटका

उन्होंने बताया कि 2016 से होण्डा विद्यार्थियों को उद्योगोन्मुख प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। होण्डा अब तक अपने पांच टेक्निकल सेंटर्स ऑफ एक्सीलेन्स में 3,000 तकनीशियनों को प्रशिक्षण प्रदान कर चुकी है। ये केंद्र लखनऊ, भुवनेश्वर, पुणे, बेंगलुरू और करनाल में हैं।

कंपनी ने बयान में कहा कि प्रशिक्षण पूरा होने के बाद होण्डा उम्मीदवारों को होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया डीलरशिप्स में नौकरियों के अवसर भी प्रदान करेगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV