शुभ दिन आयो रे… परमाणु का पहला गाना लायो रे

मुंबई। लंबे समय से टल रही मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म ‘परमाणु: द स्‍टोरी ऑफ पोखरण’ इसी महीने रिलीज होने वाली है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर का पहला गाना लॉन्‍च हो गया है। परमाणु के पहले गाने ‘शुभ दिन’ में जश्‍न, खुशी और गर्व का एहसास है।

मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म

पहले गाने में राजस्‍थानी बोल का हल्‍का टच दिया गया है। परमाणु के परिक्षण पर बनी यह फिल्‍म देश की शौर्य की गाथा गाती है। राजस्‍थान की मिट्टी में हुए पोखरण-2 के सफल परिक्षण के पीछे की मेहनत को इस फिल्‍म के जरिए पर्दे पर उतारा गया है। फिल्म के पहले गाने को सचिन-जिगर ने कम्‍पोज किया है। इसके बोल वायु ने लिखे हैं।

इसके अलावा अबतक फिल्‍म के ट्रेलर, टीजर और कई पोस्‍टर रिलीज हो चुके हैं। लंबे समय से रिलीज को लेकर अटक रही इस फिल्‍म का ट्रेलर खास दिन लॉन्‍च किया गया था। इसका ट्रेलर 11 मई को रिलीज हुआ है। यह डेट इसके ट्रेलर रिलीज के लिए बेहद खास थी क्‍योंकि 11 मई 1998 को उस वक्‍त के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने घोषणा की दोपहर पौने चार बजे भारत ने पोखरण रेंज में तीन भूमिगत परमाणु परीक्षण किए थे। उसी बात को ध्‍यान में रखते हुए जॉन ने अपनी फिल्‍म के ट्रेलर को दोपहर 3:45 का समय तय किया था और तय समय पर ही ट्रेलर रिलीज भी किया।

यह भी पढ़ें: डकैत के दिल पर डाका डालने को तैयार वाणी, करेंगी शुद्ध देसी रोमांस

फिल्म के ट्रेलर में भारतीय वैज्ञानिकों और सैनिकों की जुझारू मेहनत, काम और जज्‍बे को दिखाया गया। ट्रेलर में दिखाया गया कि किस तरह वह अपनी सूझ बूझ से अमेरिकी जासूसी सैटेलाइट को चकमा देकर परमाणु परीक्षण में सफल हो पाए।

जॉन के प्रोडक्‍शन हाउस में बनी यह फिल्‍म 25 मई को रिलीज होगी।

 

LIVE TV