हाथ की रेखाएं ही नहीं हथेली का रंग भी बताता है भविष्य, जानिए अपना ‘रहस्य’

हस्तरेखा विज्ञान के बारे में सभी जानते हैं. इसकी मदद से लोगों की किस्मत बनती और बिगड़ती है. हाथों की रेखाओं, उनकी बनावट और हथेली के रंग को देखकर व्‍यक्ति के स्‍वभाव, उसके भविष्‍य के बारे में बताया जा सकता है. रेखाओं के साथ हथेली का रंग भी भविष्य को संवारने के काम आता है. हस्‍तरेखा विज्ञानज्‍योतिष शास्‍त्र की अहम विधाओं में से एक है.

हथेली के रंग

हथेली दाग धब्‍बे

कई बर लोगों की हथेली पर दाग धब्‍बे देखने को मिलते हैं. कुछ लोगों की हथेली चमकविहीन अजीब सी चितकबरी सी होती है. ऐसे लोगों को नशे की लत लग जाती है.

सफेद हथेली

यह भी पढे़ंः अगले बुधवार को कुछ ऐसा दिखेगा चांद, जिंदगीभर भूल नहीं पाएंगे

सफेद हथेली वाले अक्‍सर उत्‍साहहीन और निराश रहते हैं. मेहनत करने के बावजूद इन्‍हें जल्‍दी सफलता नहीं मिल पाती. ऐसे लोगों को किसी से मिलने-जुलने की बजाए अकेले रहना अधिक पसंद आता है.

हथेली मटमैली

हथेली मटमैले रंग की होने का मतलब है कि ऐसे व्‍यक्ति को अक्‍सर धन संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे लोगों को अक्‍सर मेहनत के बावजूद सफलता नहीं मिल पाती है.

गुलाबी हथेली

जिस व्‍यक्ति की हथेली का रंग गहरा  गुलाबी होता है, वह शाही स्‍वभाव का होता है और इन्‍हें जीवन में सभी सुख भोगने को मिलते हैं. हथेली के रंग की तरह इनका वैवाहिक जीवन भी गुलाबों की तरह निखरा रहता है.

यह भी पढे़ंः त्रिदेवों के आशीर्वाद से बढ़कर है ये व्रत, गंगा पुत्र देते हैं ‘महाबली भीम’ जैसी संतान

हथेली का रंग लाल

हथेली लालिमा लिए हुए साफ-सुथरी दिखती है तो आने वाले वक्‍त में आप मालामल हो सकते हैं. ऐसे लोगों पर मां लक्ष्‍मी की विशेष कृपा तो होती ही है और साथ ही यह अपने जीवन में सफलता भी प्राप्‍त करते हैं. लाल हथेली वाले लोग भावुक भी होते हैं और इन्‍हें बहुत जल्‍दी गुस्‍सा भी आ जाता है.

हथेली पीलापन लिए

हथेली का पीलापन कमजोरी और बीमारी की ओर इशारा करता है. पीली हथेली वाले स्‍त्री और पुरुषों का अपनी भावनाओं पर कम नियंत्रण होता है और ये जल्‍द ही अपने ऊपर से नियंत्रण खो बैठते हैं.

 

LIVE TV