लखवी के भतीजे समेत लश्कर-ए-तैयबा के 6 आतंकी हुए ढेर, 1 जवान शहीद

 

लश्कर-ए-तैयबानई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को सुरक्षा बलों ने आंतकियों के खिलाफ तीन घंटे की मुठभेड़ के बाद बड़ी कामयाबी हासिल की है। दरअसल सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा जिले में एक ही जगह जमा लश्कर-ए-तैयबा के छह आतंकी को मार गिराया है। इनमें मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकी-उर-रहमान लखवी का भतीजा भी शामिल है। आतंकियों के पास से एके 47 हैंडग्रेनेड समेत भारी मात्रा में हथियार और कुछ कागजात बरामद हुए है। वहीं इस मुठभेड़ में वायु सेना का एक गरुड़ कमांडो निराला भी शहीद हो गया और एक जवान घायल है।

बता दें कि जब हाजिन क्षेत्र के चंदनगीर गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली तो सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया। वहीं शाम 4 बजे से फायरिंग शुरू कर दी गई। शाम 4 बजे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में सभी आतंकियों को मार गिराया। उधर, भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच शनिवार को टेलीफोन पर बातचीत हुई।

राम जन्मभूमि परिसर में पकड़े गए 8 संदिग्ध, एटीएस कर रही पूछताछ

जम्मू-कश्मीर में 2014 से 12 नवंबर 2017 तक 573 आतंकी मारे गए हैं। इस दौरान 251 जवान शहीद हुए, जबकि 120 सिविलियन भी मारे गए। इस साल सुरक्षा बलों ने 185 आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में 71 जवान शहीद हुए और 54 सिविलियन की मौत हुई। इसी साल 8 जून को सेना ने 7 आतंकियों को मार गिराया था।

सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को भी एक आतंकवादी को मार गिराया था, जिसमें जवान भी शहीद हुआ था। आतंकी के मारे जाने से घाटी में तनाव का माहौल होने से सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगा दी गई हैं।श्रीनगर के स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। इसी के साथ रेलवे ने सुरक्षा कारणों से शनिवार को कश्मीर घाटी में ट्रेनें भी रद्द करा दी।

LIVE TV