पाक के विदेश मंत्रालय का ना ‘पाक’ बयान, कहा-कभी भारत नहीं लौटेगा कुलभूषण जाधव

नई दिल्ली। भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को लेकर पाकिस्तान की नई पैंतरेबाजी सामने आयी है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा है कि हम कुलभूषण जाधव को किसी भी हाल में भारत को नहीं सौंपेंगे। आपको बता दें जाधव को कथित जासूसी के आरोप में मार्च 2016 में बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था।

कुलभूषण जाधव

इससे पहले हाल ही में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख असद दुर्रानी ने कहा था कि पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव के केस को सही तरीके से सुलझाने की कोशिश नहीं की गई। असद दुर्रानी के मुताबिक पाकिस्तान को सही कीमत पर कुलभूषण जाधव को भारत वापस कर देना चाहिए था।

गौरतलब है कि कुलभूषण जाधव भारतीय नौसेना के रिटायर्ड ऑफिसर हैं। जिन्हें कथित जासूसी के आरोप में मार्च 2016 में बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था। दूसरी ओर भारत इस आरोप से लगातार इनकार करता रहा है। कुलभूषण जाधव भारतीय नागरिक हैं जो इस समय जासूसी के आरोप में पाकिस्तानी जेल में सजा काट रहे हैं। पाकिस्तान की अदालत ने उन्हें मौत की सजा सुनाई थी।

भारत ने अंतरराष्ट्रीय न्यायिक अदालत में इसे चुनौती दी थी जिसके बाद अदालत ने मौत की सजा पर रोक लगा दी थी। फिलहाल ये मामला अंतरराष्ट्रीय अदालत में चल रहा है।

इसके पहले कुलभूषण जाधव के परिवार ने पिछले साल ही कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी ने इस्लामाबाद में जाधव से मुलाकात की थी। जिसमें मुलाकात के समय उनकी जाधव की पत्नी और मां को अपमानित भी किया गया। जिसकी भारत ने कड़ा विरोध किया था।

LIVE TV