फौजी वर्दी में खड़े धोनी के सामने लगे पाक जिंदाबाद के नारे

पाकिस्तान जिंदाबादश्रीनगर। पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे समय-समय पर सुनने को मिल जाते हैं। वो चाहे चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की जीत पर लगे हों या हाफिज सईद की रिहाई पर। इसके बाद बयानबाजी का भी ज़बरदस्त दौर चलता है। याकीन मानिए कुछ राजनेता तो ऐसे नारे को सही करार दे देते हैं। खैर इन सब बातों को छोड़कर कैप्टेन कूल के बारे में बात करते हैं।

केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, कांग्रेस ने मनमोहन का सम्मान नहीं किया, अब कर रही इस्तेमाल

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कार्यक्रम में एक हफ्ते के भीतर लगातार दूसरी बार पाकिस्तान व आतंकवाद के समर्थन में नारे लगे हैं। यह बात कप्तान कूल के दिमाग को ठंडा रख पायेगी होगी या नहीं, यह तो अभी बताना मुश्किल है।

बता दें कार्यक्रम भारतीय सेना की ओर से आयोजित किया गया था। जोकि मध्य कश्मीर के बडगाम में ओमपोरा में आयोजित किया गया था। यहां एक मैच का आयोजन किया गया था, जहां लोगों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए और हरे रंग के झंडे दिखाए।

कोटला टेस्ट : विराट और प्रदूषण से परेशान श्रीलंका बैकफुट पर

मालूम हो कि महेंद्र सिंह धोनी मानद लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर हैं।

पूर्व कप्तान ने कहा कि खिलाड़ियों को उनकी फिटनेस पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि हमे अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान देना चाहिए। धोनी ने कहा, ‘मैं खुद फुटबॉल व बैडमिंटन खेलता था, जिससे मेरी फिटनेस में काफी सुधार आया है’।

आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी के अलावा सचिन तेंदुलकर और कपिल देव को भी सेना में मानद उपाधि हासिल है। सचिन एयरफोर्स में मानद ग्रुप कैप्टन तो ‘हरियाणा हैरिकेन’ नाम से मशहूर कपिल देव टेरिटोरियल ऑर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं।

अफरीदी के समर्थकों ने लगाये नारे

जिस तरह से पाकिस्तान व आतंकवादियों के समर्थन में नारे लगाए गए, उसे सुनकर धोनी के अलावा वहां मौजूद तमाम लोग हैरान रह गए। लोगों ने धोनी के सामने लोगों ने पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहित अफरीदी के समर्थन में भी नारे लगाए। कार्यक्रम के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के बारे में धोनी ने कहा कि यह सिर्फ खेल नहीं है, यह इससे बढ़कर है। भारत सरकार को इसका फैसला करना चाहिए कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट खेला जाना चाहिए या नहीं, सरकार ही सही फैसला ले सकती है।

आतंकी जाकिर मूसा के समर्थन में लगे नारे

भारतीय सेना ने कश्मीर प्रीमियर लीग का आयोजन किया था, जिसके फाइनल मैच में यह शर्मनाक घटना हुई है। यह लीग 53वीं राष्ट्रीय राइफल्स की तरफ से आयोजित किया गया था।

मैच के बाद जब प्रेजेंटेशन सेरेमनी शुरू हुई तो दर्शकों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने मैदान में पाकिस्तान के हरे झंडे लहराए, साथ ही आतंकी जाकिर मूसा के समर्थन में नारे भी लगाए गए।

क्यों चीन और पाकिस्तान के गले की फांस है चाबहार, एक क्लिक में समझें पूरा मामला

बता दें इससे पहले भी 26 नवंबर को कश्मीर के कुंजार इलाके में धोनी के कार्यक्रम के दौरान चिनार क्रिकेट प्रीमियर लीग में भी इस तरह के नारे लगे थे।

LIVE TV