बॉर्डर पर खड़े इस पाकिस्तानी खिलाड़ी की बेवकूफी पर आपको हंसी जरूर आएगी

नई दिल्ली: पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने शनिवार शाम वाघा बॉर्डर पर अपनी बेवकूफाना हरकत से पूरे पाकिस्तान को शर्मिंदा कर दिया. वाघा बॉर्डर पर चल रहे झंडा उतारने के रंगारंग समारोह के दौरान ऐसी गलती की जिससे पता चलता है कि पाकिस्तान के लोगों की दिमागी हालत अच्छी स्थिति में नहीं है.

पाकिस्तानी क्रिकेटर

समारोह के दौरान हसन अली पाकिस्तानी हिस्से से बीएसएफ के जवानों और भारतीय दर्शकों की ओर इशारे करते हुए कैमरे में कैद हो गए.

उनके इशारे बिलकुल वैसे ही थे जैसे कोई पहलवान दंगल के लिए दूसरे पहलवान को ललकारता है. अभी तक विकेट लेने के बाद हसन का मैदान पर जश्न मनाने का तरीका सुर्खियों में रहता था लेकिन इस बार वो शायद ये भूल गए कि ये कोई क्रिकेट का मैदान नहीं बल्कि भाई चारे और शांति के लिए किया जाने वाला कार्यक्रम है.

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अपने ट्रेनिंग कैंप के अंतिम चरण में वाघा बॉर्डर पहुंची थी. पाकिस्तान की ओर से समारोह में घुस आए इस ‘सिविलियन’ पर बीएसएफ ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. प्रोटोकॉल के मुताबिक समारोह में बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स ही शामिल हो सकते हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोटोकॉल उल्लंघन पर बीएसएफ अपनी शिकायत दर्ज कराएगी.

बीएसएफ के प्रवक्ता और डीआईजी आरएस कटारिया ने कहा कि पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम वाघा में समारोह देखने आई थी. उनकी टीम के क्रिकेटरों में से एक ने ड्रिल के दौरान उकसाने वाला इशारा करना शुरू कर दिया. चूंकि यह दो देशों की फोर्स का ड्रिल है, इसलिए बीएसएफ पाकिस्तान रेंजर्स से विरोध दर्ज कराएगी.

24 साल के हसन अली ने पाकिस्तान की ओर से 2 टेस्ट में 6 विकेट और 30 वनडे में 62 विकेट झटके हैं. इसके अलावा उन्होंने 16 टी-20 इंटरनेशनल में 21 विकेट हासिल किए हैं.

LIVE TV