पाकिस्तानी गेंदबाजों की होगी छुट्टी, वार्न ने चाइनामैन को दिया ‘ब्रह्मास्त्र’
नई दिल्ली। क्रिकेट इतिहास के सबसे प्रतिष्ठित गेंदबाजों में से एक शेन वॉर्न ने टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की शान में कसीदे पढ़े है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए कई रिकार्ड्स बना चुके शेन वॉर्न ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और कुलदीप को कई अहम टिप्स दी। इसके अलावा वॉर्न ने अपने एक ट्वीट में कुलदीप को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाए दी।
INDvsAUS : टी-20 सीरीज के लिए BCCI ने घोषित की टीम, इन दिग्गजों की हुई वापसी
वॉर्न ने अपने पहले ट्वीट में लिखा- मैं पिछली बार जब भारत गया था, तब युवा कुलदीप से मिलकर बहुत अच्छा लगा था। मुझे उन्हें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को चौंकाते हुए देखकर अच्छा लगा था।
इसके बाद वार्न ने एक और ट्वीट कर लिखा- अगर कुलदीप यादव खेल के सभी प्रारूपों में गेंदबाजी करते हुए संयम रखें, तो वह जल्द ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर के रूप में यासिर शाह को चुनौती दे सकते हैं।
ICC रैंकिंग : रोहित, पंड्या और अक्षर को मिला मेहनत का फल
बता दें कि पाकिस्तानी गेंदबाज यासिर शाह श्रीलंका के खिलाफ अबुधाबी में खेले जा रहे टेस्ट के दौरान सबसे तेजी से 150 विकेट पूरे करने वाले स्पिनर बने है। वहीं इसी साल डेब्यू करने वाले कुलदीप यादव नेऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के 4 मैचों में एक हैट्रिक सहित 7 विकेट चटकाए है।