भारत को दहलाने के लिए बेचैन पाकिस्तान, चीन से खरीदे ‘भयंकर’ हथियार

पाकिस्तान का चेहरानई दिल्ली| दुनिया के सामने पाक-साफ़ होने का रोना रोने वाले पाकिस्तान का चेहरा एक बार फिर बेनकाब हो गया है. पाकिस्तान ने अपने खतरनाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए चीन से हथियारों की शॉपिंग की है. बताया जा रहा है कि इन हथियारों को पाकिस्तान ने आतंकियों को मदद पहुंचाने के मकसद से खरीदा है.

पाकिस्तान का चेहरा बेनकाब

आज तक के अनुसार, इस सौदे के तहत चीन से करीब 2496 ग्राउंड बेस्ड लॉन्चर खरीदे गए हैं. इन्हें पीओके के जियारत टॉप और चिलियारा में इस्तेमाल किया जाएगा. पाकिस्तान ऐसे हथियारों का इस्तेमाल भारत के खिलाफ पहले भी करता रहा है. पाकिस्तान इन हथियारों को समय-समय पर भारत के इलाकों पर दागता रहा है. ऐसे में इस बात में कोई शक नहीं कि आगे ऐसा नहीं होगा.

यह भी पढ़ें : मिस्र के राष्ट्रपति ने अब्बास को वार्ता के लिए आमंत्रित किया

इन हथियारों के जरिये पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI भी भरता की सीमा में आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिशें करती रही है. खबर यह भी है कि पाकिस्तान PoK में आतंकी लॉन्चिंग पैड और बॉर्डर आउट पोस्ट लगाने की तैयारी कर रहा है. पाकिस्तान की मंशा भर्ती सेना पर ‘बैट’ अटैक की भी है.

इस सौदे में 2496 ग्राउंड बेस्ड लॉन्चर, 15 UAV (WING LOONG) ड्रोन, बड़ी तादाद में सर्विलांस सिस्टम और एक लड़ाकू जहाज खरीदा गया है.

यह भी पढ़ें : ब्रिटेन तय करेगा फेसबुक, ट्विटर के लिए न्यूनतम मानक

ग्राउंड बेस्ड लॉन्चर के जरिये पाकिस्तान के मंसूबे हिन्दुस्तानी सरजमीं पर तहलका मचाने के तो हैं ही साथ ही 15 UAV ड्रोन के जरिये भारत की सीमाओं की आसानी से रेकी भी की जा सकेगी. इन ड्रोन्स को किलर ड्रोन भी कहा जाता है.

वहीं पाकिस्तान ने अपनी नेवी को मजबूत करने के लिए 054AP “फ्रिगेट”(Frigate) नाम का लड़ाकू जहाज भी खरीदा है. इससे लेज़र गाइडेड एयर टू सर्फेस मिसाइल आसानी से दागी जा सकती है. इसका इस्तेमाल राजस्थान से सटे बॉर्डर पर जैसलमेर के आस-पास किया जा सकता है.

साथ ही यह भी पता चला है कि पाकिस्तान ने हांगकांग की एक कंपनी से अपनी आर्मी के लिए सर्दियों में इस्तेमाल करने वाले कपड़े खरीदे हैं. जानकारी यह भी है कि पाकिस्तान इन कपड़ों को जैश और लश्कर के आतंकियों को भी सप्लाई करेगा जिससे कड़क ठंड में भी आतंकियों की भारतीय सीमा में घुसपैठ आसानी से कराई जा सके.

ख़ास बात यह है कि पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद के नजरबंदी से बाहर आते ही यह खरीद-फरोख्त हुई है. भारत की सुरक्षा एजेंसियां इस बात को लेकर चौकन्नी हो गई हैं.

 

LIVE TV