पाकिस्तान में इंसानियत हुई शर्मसार, महिलाओं के कपड़े उतरवाकर की गई लाठी-डंडो से पिटाई

पाकिस्तान से इंसानियत को शर्मिंदा करने वाली घटना सामने आई है। यहां के पंजाब प्रांत के फैसलाबाद में चार महिलाओं के साथ दिलों को झंझोर देने वाला व्यवहार किया गया। उन महिलाओं के कपड़े बीच सड़क पर उतरवाकर उनकी लाठी-डंडो से उनकी पिटाई की गई। सोशल मीडिया पर इस घटना का पूरा वीडियो वायरल हो गया है। लगभग एक घंटे तक चलने वाले इस घटनाक्रम में चारों महिलाएं दया की भीख मांगती हुई नजर आईं। 

चोरी का लगाया आरोप 

पीड़ित महिलाओं के मुताबिक वे फैसलाबाद के एक बाजार में कूड़ा बीनने गई थीं। इसी बीच उनको प्यास लगी तो उन्होंने उस्मान इलेक्ट्रिक स्टोर पर जाकर पानी की बोतल मांगी। लेकिन दुकान मालिक ने उन्हें दुकान से चोरी करने वाला बता कर आरोप लगाया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ ने महिलाओं के कपड़े उतरवाए गए, उन्हें सड़क पर नंगा चलाया गया और उनकी पिटाई भी की गई। 

हरकत में आई पुलिस 

घटना का वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई है। पंजाब पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और सभी को गिरफ्तार भी किया गया है इसके साथ ही मामले की जांच चल रही है। 

यह भी पढ़े-भारत सर्वाधिक असमानता वाले देशों में शामिल, देश की 1% आबादी के पास है भारत की 22% इनकम: रिपोर्ट

LIVE TV