तालिबान को दोस्त बना रहा पाकिस्तान, चेतावनी जारी कर कहा- लोग नहीं माने तो परिणाम बुरा होगा

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है। जिसनें शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि अफगानिस्तान को लेकर सकारात्मक रवैया दिखाए। इसी के साथ ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने चेतावनी दी कि अफगानिस्तान को अलग-थलग करने में लगे अफगान लोगों और विश्व के लिए गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

Pakistan started screwing with super power america know what Foreign  Minister shah mehmood Qureshi said about America - सुपर पावर से पंगा लेने  चला पाक? जानें अमेरिका को लेकर विदेश मंत्री कुरैशी

बता दें कि कुरैशी का यह बयान एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में आया। जहां वह स्पैनिश विदेश मंत्री जोस मैनुएल अल्बारेस के साथ पहुंचे थे। स्पैनिश विदेश मंत्री अफगानिस्तान मुद्दे पर चर्चा के लिए शुक्रवार को ही इस्लामाबाद पहुंचे हैं। मीडिया से बात करने से पहले दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत भी हुई।

कुरैशी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया कि अफगानिस्तान में नयी वास्तविकताओं को पहचाना जाए और शांति के लिए तालिबान के साथ संवाद कायम किया जाए। साथ ही विश्व से आग्रह किया कि अफगानिस्तान में मानवीय संकट को रोकने पर ध्यान दिया जाए और संतोष जताया कि देश के लिए धन जुटाने की खातिर जिनेवा में सम्मेलन होने जा रहा है। आगे कहा है कि अफगानिस्तान में हालात को बेहतर बनाने की दिशा में पाकिस्तान योगदान दे रहा है और उसने भोजन सामग्री तथा चिकित्सा आपूर्ति लेकर नौ सितंबर को एक विमान भेजा था, तथा हवाई और जमीनी मार्ग से और मानवीय सहायता भेजने का वादा किया है।

LIVE TV