LOC पर पाकिस्तान की गोलीबारी, बीएसएफ जवान शहीद

श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पाकिस्तानी गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया।  बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के तंगधर क्षेत्र में छिपकर गोलीबारी की।

पाकिस्तानी गोलीबारी

पाकिस्तानी गोलीबारी का शिकार हुआ जवान

उन्होंने कहा, “नियंत्रण रेखा पर फॉरवर्ड डिफेंस लोकेशन (एफडीएल) पर तैनात कांस्टेबल एस.के मुर्मू को गोली लगी। उन्हें श्रीनगर में सेना के अस्पताल में ले जाया गया जहां मंगलवार देर रात उनकी मौत हो गई।”

यह भी पढ़ें : सीआरपीएफ कैंप के बाद एयर फोर्स स्‍टेशन बना आतंकियों का निशाना, दागीं ताबड़तोड़ गोलियां

इससे पहले, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा रातभर की गई गोलाबारी में कई स्थानीय नागरिकों की मौत हो चुकी है जबकि कई घायल हैं।

पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम का उल्लंघन करने की वजह से हुई मौतों का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़ें : दो छात्रों का गजब आविष्कार, अब व्हाट्सऐप से चलेंगी गोलियां

पाकिस्‍तान की तरफ से लगातार आरएस पुरा, अरनिया और रामगढ़ में फिर फायरिंग हो रही है।

LIVE TV