पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, ताबड़तोड़ गोलीबारी में दो की मौत, तीन घायल

पाकिस्ताननई दिल्ली| जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने सीज फायर तोड़ा है. पाक की और से शुक्रवार को आरएसपुरा सेक्टर में गोली-बारी की गई. इसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन आम नागरिक घायल हुए हैं. मरने वालों में एक महिला भी शामिल है.

पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर

ये फायरिंग सुबह करीब 6.40 बजे शुरू हुई. पाक रेंजर्स ने भारत की करीब 30-40 चौकियों को निशाना बनाकर कई राउंड फायरिंग की. भारत की ओर से भी सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की इस फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया.

यह भी पढ़ें : तलाक लेने गया कपल, कोर्ट ने दिया होटल में तीन रातों का ऑफर, बच गई…

बता दें कि दो दिन पहले पाकिस्तान की ऐसी ही फायरिंग में बीएसएफ के जवान सुरेश शहीद हो गए थे. तीन नागरिक मारे गए थे. उसके बाद भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के तीन जवान मारे गए थे.
यह भी पढ़ें : मात खाने के बाद सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच में अपील करेगी करणी सेना

पाकिस्तान समय-समय पर बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन करता रहता है. पिछले दिनों में पाकिस्तान कई बार ऐसा कर चुका है. हालांकि, पाकिस्तान कभी भी इसे अपनी गलती नहीं मानता. पाकिस्तान इसे भारत की कारस्तानी कहता है. पाक हमेशा यही कहता है कि भारत ने सीजफायर का उल्लंघन किया है.

 

 

LIVE TV