पाकिस्‍तान में बैन हुई पैडमैन, दिया परंपरा और संस्कृति का हवाला

मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्‍म पैडमैन देश में रिलीज हो चुकी है। इस शूक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म को काफी अच्‍छी प्रतिक्रिया मिल रही है। जहां हर कोई पैडमैन की थीम की तारीफें करता नहीं थक रहा है वहीं पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान ने इसी वजह से इसे बैन कर दिया है।

फिल्‍म पैडमैन

देश में दो दिन की कमाई में ही पैडमैन ने 23 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली है। सभी मूवी क्रिटिक्‍स ने फिल्म की सराहना की है। यहां तक कि फिल्‍म को बहुत अच्‍छे रिव्‍यू भी मिले हैं। इन सबके बावजूद पाकिस्‍तान ने परंपरा और संस्कृति का हवाला देते हुए फिल्‍म को बैन कर दिया है।

पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड के सदस्य इशाक अहमद ने बताया, ‘हम अपने फिल्म वितरकों को ऐसी फिल्में आयात करने की इजाजत नहीं दे सकते जो हमारी परंपरा और संस्कृति के खिलाफ हो।’

वहां के पंजाब फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्यों ने तो फिल्म को देखने से भी इंकार कर दिया है। पाकिस्‍तानी फिल्मकार सैय्यद नूर के मुताबिक तो पाकिस्‍तानी सेंसर बोर्ड को फिल्म पद्मावत को भी रिलीज करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए क्‍योंकि उसमें मुसलमान की नकारात्‍मक छवि दिखाई गई है।

आर बाल्‍की द्वारा डायरेक्‍ट इस फिल्‍म में अक्षय के अलावा सोनम कपूर और राधिका आप्‍टे लीड रोल में हैं। यह फिल्‍म महिलाओं को होने वाली महावारी से जुड़ी समस्‍या और स्‍वच्‍छता पर आधारित है।

LIVE TV