नई दिल्ली। देश की राजधानी में स्मॉग के कहर ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लोगो में प्रदूषण का डर बैठ चुका है। स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। लेकिन इस जहरीली हवा से सिर्फ भारत के उत्तरी राज्य ही प्रभावित नही हैं बल्कि पाकिस्तान के लिए भी यह बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है।
नासा की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में जलने वाली पराली का असर इस कदर वातावरण पर पड़ा है कि पाकिस्तान भी स्मॉग के चपेट में आ गया हैं।
खबरों के मुताबिक, हादसे रोकने के उद्देश्य से पाकिस्तान में लाहौर-पिंडी हाईवे के रास्ते पर आवागमन पर रोक लगा दी गई है।
कैन में बिक रहा ‘वायु प्रदूषण’ का चमत्कारी उपचार, यकीन ना आए तो यहां देखें
पाकिस्तान में सबसे ज्यादा यदि स्मॉग का असर कहीं पड़ा है तो वो है पंजाब। यहां 0 से 50 मीटर तक ही विजबिलिटी है। यहां कई उड़ाने भी रद्द कर दी गई हैं।
बता दें कि नासा ने सैटेलाइट इमेज जारी कर भारत के उत्तरी राज्य और पाकिस्तान में भारी स्मॉग होने की बात कही है।
हर साल किसानों द्वारा पराली जलाने के कारण यह स्थिति पैदा हो जाती है। लेकिन लगातर बढ़ते प्रदूषण और हवा के कम दबाव के कारण एयर लॉक की स्थिति बनती है।
वहीँ दिल्ली-एनसीआर में भी बीते दो दिनों से हवा प्रदूषित होने के कारण स्मॉग की स्थिति बनी हुई है।
‘नोटबंदी पर चर्चा ना हो इसलिए उछाली गई प्रद्युम्न केस की नई थ्योरी’
बता दें दिल्ली में तो पहली बार मेडिकल इमरजेंसी जारी करते हुए यहां के स्कूल कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है।
भारत हो या पाकिस्तान दोनों देशों की सरकार प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है। दिल्ली सरकार जहां कार पूल जैसे नियम अपनाने की बात कह रही है।
वहीं पाकिस्तान स्मॉग से निजात पाने के लिए चाइना के मॉडल अपनाने की सोच रहा है।
मैच पर भी पड़ा बुरा असर
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होने वाला पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज का टी 20 मुकाबला भी स्मॉग के चलते पोस्टपोन कर दिया गया है।