पाकिस्तान का नया पैंतरा, हाफिज-मसूद को फंडिंग करने पर होगी 10 साल जेल

पाकिस्तानइस्लामाबाद: अमेरिका की सख्ती के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर खुद को पाक-साफ़ दिखाने के लिए नया पैंतरा अपनाया है. पाकिस्तान ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के चैरिटी सहित प्रतिबंधित संगठनों को धन मुहैया कराने वालों पर भारी जुर्माना लगाने और दस साल तक की जेल की सजा देने का ऐलान किया है.

पाकिस्तान का नया दांव

पाकिस्तान सरकार ने देशभर में विज्ञापन के तहत यह चेतावनी दी है. यह विज्ञापन देश के सभी प्रमुख स्थानीय अखबारों में उर्दू भाषा में छपे हैं.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान को मदद रोकने पर अमेरिका ने कही बड़ी बात… भारत से नहीं कोई संबंध!

विज्ञापन में सईद के जमात उद दावा, फलाह ए इंसानियत फाउंडेशन और मसूद अजहर के जैश ए मोहम्मद सहित 72 संगठनों के नाम बताए गए हैं.

यह भी पढ़ें : साल 2018 में दुनिया में तेल का बादशाह बनेगा अमेरिका : रिपोर्ट

इसी बीच बता दें कि मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा (जेयूडी) सरगना हाफिज सईद ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान को ‘मानहानि’ के लिए 10 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा है. कुछ दिन पहले ही सरकार ने जेयूडी को चंदा एकत्र करने से प्रतिबंधित किया था.

 

LIVE TV