PAK में कश्मीर को लेकर चल रही थी जूम मीटिंग, हैकरों ने बजा दिया- श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में

पाकिस्तान की इमरान सरकार अधिकतर कश्मीर के मुद्दों को उठाती रहती है। हालांकि उसे अधिकतर फजीहत का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक बार फिर हुआ है। इस बार यह मुद्दा एक पाकिस्तानी अधिकारी और ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्टस की ओर से जूम मीटिंग में उठाया गया था। हालांकि उस जूम मीटिंक को कथिततौर पर हैक कर लिया गया और वहां ”जय श्री राम, ”राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी”, ”श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में” जैसे गाने बजने लगे। शुरुआत में लोगों को लगा कि यह गाने किसी के घर में बज रहे हैं लेकिन बाद में हैकरों ने इस मामले को साफ किया।

आपको बता दें कि भारतीय कब्जे में कश्मीर के 72 साल के सब्जेक्ट पर यह मीटिंग बुलाई गयी थी। जिसमें अधिकारियों की ओर से जहर उगला जा रहा था। हालांकि इसी बीच यह गाने बजने लगे। आपको बता दें कि इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कमिशन के जनरल सेक्रेट्री मलिक नदीम आबिद ने फेसबुक प्रोफाइल पर इस जूम मीटिंग की लाइव स्ट्रीमिंग भी की थी। मीटिंग में 47 मिनट के करीब हैकरों ने धावा बोल दिया। जिसके बाद यह गाने बजने लगे। इतना ही नहीं हैकरों ने गाने के साथ ही बीच बीच में भगवा रंग की धुन भी बजाई।

LIVE TV