पद्मावती को लेकर फिर हुआ विवाद, भंसाली का घर जलाने की तैयारी
बरेली : संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा है. पद्मावती विवाद दिन पर दिन विकराल रूप लेता जा रहा है. दीपिका पादुकोण और भंसाली को सिर काटने की धमकी पहले ही मिल चुकी है. अब भंसाली का घर जलाने की तैयारी भी हो गई है.
दरअसल अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश्वर सिंह ने यह ऐलान किया है कि अगर फिल्म को सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेट देता है तो वह भंसाली का घर जला देंगे.
भुवनेश्वर सिंह ने कहा, यदि सेंसर बोर्ड फिल्म पद्मावती को प्रमाण पत्र जारी करता है तो सेंसर बोर्ड कार्यालय और फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली का घर फूंक देंगे. रविवार को शहर के स्टेशन रोड स्थित होटल में आयोजित युवा मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन व प्रशिक्षण शिविर में उन्होंने यह ऐलान किया.
उन्होंने कहा कि पद्मावती फिल्म रिलीज करने के लिए केंद्र सरकार पर उद्योगपति मुकेश अंबानी दबाव बना रहे हैं. ऐसे में यदि सेंसर बोर्ड इस फिल्म को पास करता हैं तो उन्हें गुस्से का सामना करना पड़ेगा. विरोध प्रदर्शन के साथ आगजनी जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः घर से निकलते ही हितेन ने दिया कंट्रोवर्सल बयान, विनर का नाम किया रिवील
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रतापगढ़ लोक सभा सांसद कुंवर हरवंश सिंह के निजी सचिव राघवेंद्र सिंह राजू ने कहा, पद्मावती फिल्म के मुद्दे को लोक सभा उठाया जा रहा है.
उन्होंने लखनऊ में वृहद स्तर पर आरक्षण की मांग को लेकर किए जाने वाले आंदोलन को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया.
कार्यक्रम में महासभा के सुखबीर सिंह भदौरिया, उदय शंकर सिंह, पाल सिंह, प्रेमपाल सिंह, जय गोविंद सिंह, हृदय नारायण सिंह, नेपाल सिंह, अभिषेक सिंह, प्रीत कुमार सिंह, अंकित सिंह चौहान, धर्मवीर सिंह सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों के सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे.
पद्मावती को लेकर शुरू से ही कोई न कोई विवाद होता रहा है. समय के साथ फिल्म की रिलीज को ग्रहण लगता नजर आ रहा है. इस फिल्म की रिलीज डेट पहले ही पोस्टपोन हो चुकी है.
फिल्म की टीम को उम्मीद है कि यह फिल्म जरुर रिलीज होगी.