
मुंबईः अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है. इस फिल्म की शुरुआत अच्छी हुई. पैडमैन ने तीन दिन में शानदार कलेक्शन किया है.
फिल्म ने शुक्रवार को 10.26 करोड़, शनिवार को 13.68 करोड़ और रविवार को शुरुआत 16 करोड़ कमाए हैं. ‘पैडमैन’ ने पहले वीकेंड पर लगभग 39.94 करोड़ की कमाई की है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अभी तक 57.20 करोड़ कमा चुकी है.
‘पैडमैन’ के प्रोडक्शन और प्रमोशन पर 40 करोड़ खर्च किए गए हैं. इस तरह फिल्म का कुल बजट 60 करोड़ है. फिल्म की कमाई से ऐसा लग रहा है. जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
यह भी पढ़ेंः VIDEO : भोली सी सूरत… आंखों में मस्ती… दूर खड़ी शर्माए, सोशल मीडिया बोला आय हाय
इस फिल्म को आर बाल्की ने डायरेक्ट किया है. ‘पैडमैन’ में अक्षय कुमार, अरुणाचलम की भूमिका निभा रहे हैं लेकिन उनके किरदार का नाम लक्ष्मी है. ‘पैडमैन’ की कहानी मध्यप्रदेश की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है. देश में महज 12% महिलाएं ही पैड का उपयोग करती हैं और जबकि बाकि महिलाएं गंदे कपड़े, पत्ते और राख का इस्तेमाल करती हैं.
इस फिल्म में अक्षय की एक्टिंग के साथ सोनम कपूर और राधिका आप्टे की भी तारीफ की गई है. इस फिल्म को क्रिटिक्स ने भी सराहा है.