Movie Review: सॉलिड कहानी और जानदार एक्टिंग से पैडमैन ने पूरा किया मिशन

पैडमैन

फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा के बाद अक्षय कुमार एक बार फिर से सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म ऑडियंस के लिए लेकर आए हैं.

फिल्म पैडमैन

रेटिंग 3.5

सर्टिफिकेट U/A

स्टार कास्ट  अक्षय कुमार, राधिका आप्टे,सोनम कपूर

डायरेक्टर  आर बाल्की

प्रोड्यूसर  ट्विकल खन्ना, एसपीई फिल्मस इंडिया, केप ऑफ गुड फिल्मस, होप प्रोडक्शन

अवधि  2 घंटा 19 मिनट

म्यूजिक  अमित त्रिवेदी

कहानी- फिल्म में गांव में रहने वाली महिलाओं के जीवन के बारे में बताया गया है. शर्म के चलते महिलाओं को गंभीर परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. महिलाओं के लिए सुपरहीरो बन कर आते हैं. लक्ष्मीकांत चौहान (अक्षय कुमार) उन परेशानियों को दूर करने के लिए कड़ी मेहनत करता है और समाज की छोटी सोच से भी लड़ता है. पैडमैन अपनी पत्नी गायत्री (राधिका आप्टे) को परेशानी से जूझते हुए देखता है और उसकी मुश्किलों को खत्म करने के एक मिशन पर निकल पड़ता है. मिशन को पूरा करने के लिए कई दिक्कतों का सामना करते हुए अपने रास्ते पर आगे बढ़ता रहता है. इस रास्ते पर उसके अपने पैडमैन का साथ छोड़ देते थे. इसके बाद ही शुरु होता है उसका असली सफर.

एक्टिंग- पैडमैन के रोल में अक्षय खरे उतरे हैं. लेकिन सोनम कपूर और राधिका आप्टे ने भी बाजी मारी है. दोनों ने बेहतरीन एक्टिंग की.

डायरेक्शनः आर बल्कि ने कमाल का डायरेक्शन किया है. और सिनेमेटोग्राफर पीसी श्रीराम की बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी देखने को मिलती है. कई ऐसे फ्रेम और कैमरा वर्क हैं, जो रियल लगता है.

म्यूजिक- मीका सिंह और अरिजीत के गाने अच्छे हैं. बाकी गाने ठीक-ठाक हैं.

देखें या नहीं- अक्षय कुमार के फैन हैं और सामाजिक मुद्दे पर बनी फिल्म पसंद हैं तो देख सकते हैं. फिल्म का सेकेण्ड हॉफ काफी स्लो है.

 

LIVE TV