श्री श्री के सीरिया बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा- संविधान पर नहीं भरोसा, कर रहें उकसाने का काम

नई दिल्ली। अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे देश में राजनीतिक पारा चढ़ता जा रहा है। ऐसे में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के सीरिया वाले बयान पर एआईएमआईएम अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है।

श्री श्री

असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि उन्हें न तो संविधान में यकीन है और न ही कानून में। उन्हें लगता है कि वह खुद ही कानून हैं। इस बयान पर उनके खिलाफ उकसाने का केस दर्ज होना चाहिए।

यह भी पढ़ें:-  सदन में कट्टर हिन्दू बने सीएम योगी, ईद मनाने को लेकर दिया शानदार जवाब

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह खुलेआम लोगों को हिंसा के लिए उकसा रहे हैं और डर, हिंसा का माहौल बना रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसे में अगर उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो यह देश के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात होगी।

दरअसल बात यह है कि बीते मंगलवार को श्री श्री रविशंकर ने अयोध्या विवाद को सीरिया के हालातों के साथ जोड़ा था। जिसके बाद असदुद्दीन ओवैसी उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए आग बबूला हो गए।

यह भी पढ़ें:- यूपी के उपचुनाव में सपा-बसपा ‘तालमेल’ का लिटमस टेस्ट

गौरतलब है कि श्री श्री रविशंकर ने एक निजी टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में अयोध्या विवाद को लेकर एक विवादित बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि अयोध्या विवाद का अगर जल्द हल नहीं निकला तो भारत भी सीरिया बन सकता है।

उन्होंने कहा था कि अयोध्या मुसलमानों का धार्मिक स्थल नहीं है,  इसलिए मुसलमानों को वहां से अपना दावा छोड़ कर उनको एक मिसाल पेश करना चाहिए। ताकि उनके इस कदम को दुनिया में सराहा जाए।

देखें वीडियो:-

LIVE TV