चंदौली पहुंची ओपी राजभर की सावधान यात्रा, बोले- समाजवादी पार्टी ने हमको तलाक दे दिया

सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर की सावधान यात्रा रविवार को उत्तर प्रदेश के चंदौली पहुंची। यहां राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमको तलाक दे दिया और हमने उस तलाक को कबूल कर लिया।

उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव के बाद सपा गढ़बंधन से अलग हुए ओपी राजभर इन दिनों सावधान यात्रा कर रहे हैं। 16 अक्टूबर को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर चंदौली पहुंचे। इस यात्रा की शुरुआत लखनऊ से हुई थी और बिहार के कई जिलों का भ्रमण करते हुए अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की सावधान यात्रा रविवार चंदौली पहुंची. सावधान यात्रा में ओम प्रकाश राजभर और उनके दोनों पुत्रों के साथ स्थानीय नेता रथ पर सवार हैं. बीच-बीच में लोगों ने इस यात्रा का स्वागत भी किया।

सोनार गांव में एक सभा आयोजित की गई थी जहां राजभर समाज के लोग अधिक संख्या में पहुंचे थे। ओम प्रकाश राजभर ने अपने समाज के लोगों से हाथ मजबूत करने और अपना साथ देने का आह्वान किया। इसके साथ ही कहा कि हम आपकी लड़ाई मजबूती से लड़ रहे हैं और लड़ेंगे।

पिछड़े, दलित, वंचित और शोषित की लड़ाई लड़ रहे हैं- राजभर
यहां मीडिया से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अति पिछड़े दलित वंचित शोषित की हम लड़ाई लड़ रहे हैं. लखनऊ से यात्रा को शुरू किया था और बिहार में कई जिलों आरा, सासाराम, कैमूर होते हुए हम आपके जिले चंदौली में आए हैं. उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमको तलाक दे दिया और हमने उस तलाक को कबूल कर लिया।

लखनऊ में ऑटो में बैठी छात्रा से गैंगरेप, पीड़ित को चौराहे पर फेंककर आरोपी हुए फरार

LIVE TV