लखनऊ में ऑटो में बैठी छात्रा से गैंगरेप, पीड़ित को चौराहे पर फेंककर आरोपी हुए फरार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर के विभूति खंड इलाके में एक आटो चालक ने अपने साथी के साथ सामूहिक रेप किया. रेप के बाद आटो चालक छात्रा को हुसेड़िया पर फेंक कर फरार गया। आपको बाता दे कि, ट्यूशन पढ़ाने गई एक छात्रा के साथ गैंगरेप की खबर आई है रेप के बाद आटो चालक छात्रा को हुसेड़िया पर फेंक कर फरार गया, घटना रविवार की है। पुलिस ने रेप का मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली हैं, इस मामले में लापरवाही का आलम यह है कि पुलिस ने घटना के 18 घंटे बाद छात्रा का मेडिकल कराया।

विरोध करने पर छात्रा को पीटा

पीड़ित युवती अपने घर से ट्यूशन पढाने गई थी. घटना उस समय हुई, जब वह ट्यूशन पढ़ाकर लौट रही थी, एक ऑटो चालक ने अपने साथी के साथ छात्रा के साथ गैंगरेप किया. विरोध कर पर आरोपियों ने छात्रा के सिर पर वार किया। घटना के बाद आरोपी छात्रा को बेहोशी की हालत में हुसेड़िया चौराहे पर फेंक कर फरार हो गए। यह मामला लखनऊ के विभूति खंड थानाक्षेत्र का है. इस मामले में पुलिस की घोर लापरवाही सामने आ रही है।

रविवार दोपहर तक पुलिस ने केस ही दर्ज नहीं किया
किसी तरह घर पहुंची पीड़िता ने परिवार वालों को पूरी बात बताई। घरवाले बेटी को लेकर शनिवार देर रात से रविवार दोपहर तक 3 थानों के चक्कर लगाते रहे। मगर पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। रविवार देर शाम को मामला सोशल मीडिया में आने के बाद विभूतिखंड थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।

LIVE TV