मात्र 250 रूपये के लिए दोस्त ने की दोस्त की हत्या

रिपोर्ट—जावेद चौधरी

गाजियाबाद। साहिबाबाद इलाके के अर्थला में दोस्त ने दोस्त को कैंची मार दी। आरोपी प्रदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि प्रदीप और संजय काफी गहरे दोस्त थे।

दोस्त को कैंची मार दी

दोनो अर्थला के बालाजी विहार इलाके में रह रहे थे। प्रदीप ने संजय को ढाई सौ रुपए का उधार दिवाली से पहले दिया था और दिवाली पर वह उससे रुपए वापस मांग रहा था। लेकिन दिवाली के दिन संजय ने रुपए देने से इनकार कर दिया था। गोवर्धन पूजा के दिन भी दोनों का विवाद हुआ और पास में रखी कैची उठाकर प्रदीप ने संजय पर एक के बाद एक कई बार हमला किया।

पटाखा छुटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, लाठी डंडों से पीटकर की हत्या

संजय को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद मौके पर पुलिस आई और प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद भी प्रदीप को यकीन नहीं हो रहा कि संजय की मौत हो चुकी है। उसे अपने किए पर काफी पछतावा है। पुलिस आरोपी को जेल भेज रही है।

‘कार्ययोजना की कमी से फिर प्रदूषण की चपेट में दिल्ली’

LIVE TV