
नई दिल्ली। अभी तक आपको ऑनलाइन पेमेंट के लिए वन टाइम पासवर्ड(OTP) या फिर फिंगरप्रिंट स्कैनर की जरूरत पड़ती थी।
लेकिन अब जो हम बताने जा रहें उसे सुन आपके भी चहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी। जी हां अब पेमेंट करने के लिए बस आपको मुस्कुराना होगा। इससे ऑनलाइन पेमेंट और भी ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा।
यह भी पढ़े- गुस्से से धधक उठा हिंदू समूदाय, जब गणेश भगवान को परोसा गया मीट, देखें वीडियो
जानिए कैसे आपकी मुस्कुराहट करेगी काम-
इस सेवा के लिए एक सेल्फ सर्विस कैमरा होगा जिससे अगर आप ऑनलाइन कुछ भी ऑर्डर करना चाहते हैं तो इस कैमरे के सामने मुस्कुराना होगा। इसके बाद उसकी पेमेंट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ग्राहकों का चेहरा पहचानने के लिए इसमें एक 3डी कैमरा लगाया जाएगा। इसके अलावा फोन नंबर वेरिएफिकेशन भी कराया जाएगा।
जानिए कहां शुरू हो चुकी ये सेवा–
चीन की कंपनी अलीबाबा ने अभी यह सेवा शुरू कर दी है। इस सेवा का नाम ही रखा गया है स्माइल टू पे. इसको अलीप्ले ऑनलाइन पेमेंट और अलीप्ले वॉलेट ऐप से जोड़ा है। इसके लिए ग्राहक को अली पे पर खुद का रजिस्ट्रेशन होगा। इस सेवा को अभी केएफसी के लिए शुरू किया गया है।