प्याज फिर रुलाएगा खून के आंसू, टमाटर भी हुए लाल

प्याजमेरठ। चार माह में टमाटर और प्याज कई बार महंगाई फिर बढ़ गई है। बार-बार बढ़ रही महंगाई से जनता भी तंग आ चुकी है। बीते एक सप्ताह से टमाटर और प्याज के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली रोड स्थित नवीन सब्जी मंडी में थोक में टमाटर 50-60 रुपये किलो बिक रहा है।

जनता की जेब और रसोई पर लगातार महंगाई की मार जारी है। टमाटर और प्या ज पर बढ़ती महंगाई को रोकने में सरकार भी विफल है। एक बार फिर टमाटर और प्याज के भावों में उछाल आया है।

इस महंगाई के कारण ही थाली से प्या ज और टमाटर का सलाद गायब हो रहा है। टमाटर और प्या ज बाहर से आ रहे हैं, इस कारण भाव बढ़े हैं। जल्द ही रेट कम होने की उम्मीद है।

यही टमाटर बाजार में फुटकर में 80 से 85 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गया है। इसी प्रकार प्या ज थोक में 30 से 40 रुपये किलो है तो फुटकर में 50 से 60 रुपये प्रतिकिलो में बिक रही है।

निर्यातकों को रिफंड के लिए जीएसटी-नेटवर्क की नई सुविधा

जल्द फेसबुक से भेज सकेंगे रूपए और न्यूज, जानिए कैसे

LIVE TV