वो 8 फायदे, जिसे पढ़कर आप प्याज के छिलके फेंकने की गलती नहीं करेंगे

प्याज काटते या छीलते समय यह भले ही आपको रूलाता हो, लेकिन इसके बिना खाने का स्वाद भी बेस्वाद होता है। प्याज के यूं तो कई लाभ हैं लेकिन इसके छिलके को त्वचा पर रगड़ने से यह अविश्वसनीय फायदे भी होते हैं।

प्याज

आपको जानकर हैरानी होगी कि महज एक प्याज का छिलका जो आप उसे सिर्फ प्याज का आखिरी हिस्सा समझ के फेंक देते हैं, वह आपके लिए औषधि के रूप में उपचार की दृष्टि से कितना सहायक हो सकता है। इसमें मौजूद तत्व किसी रामबाण से कम नहीं हैं।

इसके ऐसे चमत्कारिक गुण हैं जो मानव शरीर के लिए बेहद लाभदायक है। आप नहीं जानते, तो जरूर जानिए इसके बेशकीमती फायदे…

यह भी पढ़ें: सेहत और सुन्दरता में होगा बड़ा इजाफा, बस ऐसे करें गरमागरम नींबू का इस्तेमाल

1- चर्म रोग में लाभकारी

अगर आपके शरीर के किसी भी हिस्से में चर्म रोग से संबंधित कोई समस्या है और आप उससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप प्याज की मदद से अपने मर्ज को दूर कर सकते हैं।

बस आपको करना यह है कि प्याज के छिलके को पूरी रात भिगो कर रख दें और सुबह इसके पानी से प्रभावित अंग को धो लें। इसके इस्तेमाल से कुछ ही दिन के बाद आप देखेंगे कि आपके शरीर से वह रोग दूर हो जाएगा।

2- रक्त चाप को कम करता है प्याज

ब्लड प्रेशर की समस्या आम बात हो गई है जिसके वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में प्याज का सेवन करना कारगर साबित हो सकता है।

क्योंकि इसमें मौजूद क्वैरसेटीन नाम के फ्लेनोवोल की भारी मात्रा होती है जो आपके ब्लड प्रेशर को कम करने में सहायक होती है।

यह भी पढ़ें: गर्मियों में बदलें नहाने का तरीका, नहीं तो हो सकती हैं स्किन की गंभीर बीमारियां

3- गर्मियों में लू लगने से बचाता है प्याज

गर्मी का मौसम बेहद तपाने वाल होता। जहां सर्दियों में एक तरफ आप भरी दोपहरिया में बड़ी आसानी के साथ घर से बाहर निकल कर कोई भी काम कर सकते हैं, लेकिन वहीं आप गर्मियों के मौसम में धूप में नहीं निकल सकते हैं।

ऐसे में आप यदि निकल भी जाते हैं तो आपको लू लगने के चांस रहते हैं। इस स्थिति में आपको लू न लगे इसके लिए आपको प्याज के रस को पीना चाहिए। साथ ही आप इसके रस के बूंदों को अपने सीने में मालिस भी कर सकते हैं, जिससे आप लू से बच सकते हैं।

4- दांत के दर्द और मसूड़ों की सूजन से मिलती है राहत

अगर आपके दांत में असहनीय दर्द हो रहा है साथ ही मसूड़ों में सूजन भी है जो नहीं ठीक हो रही है। ऐसे में आप ताजे प्याज के रस को नमक के साथ मिलकर हल्के-हल्के उंगलियों से दांतों और मसूड़ों में मंजन के भाति मालिश करे जिससे आपको राहत मिल सकता है।

5- आंखों के उपचार में रामबाण है प्याज

आंखों की भी समस्या बहुत हद तक बढ़ गई है ऐसे में आपके लिए सफ़ेद प्याज का रस शहद में मिलाकर आंखों में डालने से मोतियाबिंद और आंखों की धुन्धलापन दोनों को दूर करने में अत्यंत लाभदायक हो सकता है।

6- बालों को सुंदरता प्रदान करता है प्याज

आप बालों की सुंदरता और उनको मुलायम बनाने के लिए अनेकों प्रकार के कंडीशनर इस्तेमाल करते है, लेकिन आप प्याज के छिलके के पानी से भी बालों की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं।

बस इसके लिए आपको करना यह है कि नहाने से पहले अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें उसके बाद में प्याज के रसों से बालों को मालिश करें। फिर आप महसूस करेंगे कि आपके बालों के लिए प्याज से बेहत कोई विकल्प नहीं है।

7- शरीर को करेगा अंदर से साफ

जब भी चाय या सूप बनाए उसमें आप प्याज के छिलके डालकर बनाएं और उसे पीते समय प्याज के छिलके को किनारे से कर दे एंटी ऑक्सीडेंट तत्व शरीर को अंदर से साफ करते हैं और साथ ही आपके रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाते हैं।

8- चहरे के दाग धब्बे भी दूर होंगे

प्याज के छिलकों से चेहरे के दाग धब्बे भी दूर हो जाते हैं इसके लिए आपको वह प्याज के छिलके लेने होंगे जिसमें थोड़ा सा रस हो और आप उसमें हल्दी के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं धीरे-धीरे आपके चेहरे के निशान गायब हो जाएंगे।

 

LIVE TV