
दिलीप कुमार
बाबा साहब आंबेडकर की 131वीं जयंती के मौके पर भीम नगरी में बड़ी घटना घटने की खबर सामने आई है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के वक्त केंद्रीय मंत्री भी मौजूद थे।

केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए मंच बनाया गया था। वह एकाएक भहराकर गिर पड़ा, जिस वजह से कई लोग घायल भी हो गए, और मंच पर मौजूद केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी बाल-बाल बचे। वहीं इस हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को तुरंत अस्पताल भेजा गया।
आपको बता दें कि केंद्रीय राज्यमंत्री भीम नगरी महोत्सव में शामिल होने के लिए आगरा के नगला पद्मा पहुंचे थे। खबरों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री मंच से भाषण दे रहे थे, तभी जोर से हवा चलने लगी और बिजली गुल हो गई।
इसी बीच मंच पर ऊपर लगी कुछ बड़ी लाइटें तेज हवा के चलते मंच पर आ गिरी। लाइटों के चपेट में आकर मंच पर मौजूद 6 लोग घायल हो गए। हादसा होने से के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। कहा जा है कि अगर केंद्रीय मंत्री कुर्सी से उठकर संबोधन के लिए नहीं जाते तो वे भी हादसे के शिकार हो सकते थे।
इस हादसे के बाद भीम नगरी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लाइट न होने से स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते हुए नजर आए।