Ind vs Sa T20 : चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह अब मोहम्मद सिराज की वापसी, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं बुमराह
Ind vs Sa T20 : भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। सिराज इस समय भारत और साउथ अफ्रीका ( Ind vs Sa T20 ) के बीच खेले जा रहे तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में नजर आएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मोहम्मद सिराज को शामिल किया है। वह चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम इंडिया में मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है। वह चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे। BCCI ने शुक्रवार को ऐलान किया है। गुरुवार को खबर आई थी कि जसप्रीत बुमराह चोटिल हैं और वह आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे। अब सिराज को इंग्लैंड से बुलाया गया है। वह वहां काउंटी खेल रहे थे।
हाल में मिला था ब्रेक
आपको बता दें कि बुमराह को एशिया कप, वेस्टइंडीज के दौरे और भारत में खेली गई कुछ द्विपक्षीय सीरीज से आराम दिया गया था। उन्हें पर्याप्त ब्रेक मिला है। अभी वह एनसीए (नैशनल क्रिकेट अकैडमी) में हैं तथा उन्हें लंबे ‘रिहैब’ से गुजरना पड़ेगा। टी20 वर्ल्ड कप महत्वपूर्ण है लेकिन वह अभी काफी युवा हैं और गेंदबाजी में भारत के लिए बेहद अहम हैं। आप उनको लेकर जोखिम नहीं उठा सकते हैं।’
जडेजा भी नहीं होंगे
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के बाद बुमराह दूसरे सीनियर भारतीय खिलाड़ी हैं जो वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे। जडेजा घुटने के ऑपरेशन से उबर रहे हैं। भारतीय टीम इस समय बहुत अच्छी स्थिति में नहीं दिख रही है और ऐसे में बुमराह के चोटिल होने से कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की परेशानियां बढ़ जाएंगी।