
मुंबई। फिल्म और एक्टिंग की दुनिया में बिग बी को मात देना नामुमकिन है। लेकिन एक और ऐसी दुनिया है जहां अमिताभ बच्चन कभी शहंशाह हुआ करते थे। लेकिन अब उनकी वह जगह छिन गई है। किंग खान ने बिग बी को मात दे दी है।
हमेशा आगे रहने वाले बिग को यह हार रास नहीं आ रही है। शाहरुख खान से पीछे होने के बाद उन्होंने खुले आम धमकी दे दी है। बीती रात अमिताभ ने ट्वीट कर ट्विटर छोड़ने की धमकी दी है। असल में फॉलोवर्स के आंकड़ों के मामले में उन्हें किंग खान ने पछाड़ दिया है।
इसे लेकर अमिताभ ने बीती रात ट्वीट किया, ‘ट्विटर, आपने मेरे फॉलोअर्स घटाए हैं? यह मजाक लग रहा है। अब समय हो गया है विदा लेने का। अभी तक के सफर के लिए धन्यवाद। इस समुद्र में और भी कई सारी मछलियां हैं और कहीं ज्यादा रोचक हैं।’
इस ट्वीट के जरिए उन्होंने ट्विअर छोड़ अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म से जुड़ने का जिक्र किया है।
यह भी पढ़ें: ओपन लेटर पर डायरेक्टर के ट्वीट से तिलमिलाईं स्वरा, लिखा- खुद का रेप करवाऊं?
बता दें, पिछले साल तक पीएम नरेंद्र मोदी के बाद अमिताभ बच्चन भारत में दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सेलिब्रिटी थे। इस साल की शुरुआत में ही आंकड़े बदल गए हैं। बिग बी की जगह शाहरुख खान ने ले ली है।
किंग खान इंडिया के दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सेलिब्रिटी बन गए हैं। अबतक जहां शाहरुख के तकरीबन 3,29,36,267 फॉलोअर्स हैं। वहीं अमिताभ के 3,29,00,590 फॉलोअर्स हैं।