लचित बरफूकन की 400वीं जयंती पर पीएम मोदी बोले- हमें साजिशन पढ़ाया गया गुलामी का इतिहास

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लचित बरफुकन का जयंती समारोह वर्ष भर मनाया गया, जिसका समापन कार्यक्रम आज (25 नवंबर) को राजधानी दिल्ली में स्थित विज्ञान भवन में हुआ। जहां इस समापन समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद भी हमें वही इतिहास पढ़ाया गया जिसको गुलामी के कालखंड में साजिशन रचा गया। आजादी के बाद आवश्यकता थी कि गुलामी के एजेंडे को बदला जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

इतिहास के नायकों को याद कर रहा भारत

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत अपनी संस्कति के एतिहासिक नायक-नायकिाओं को गर्व से याद करता रहा है, लचित जैसी मां भारती की अमर संतानें हमारी अविरल प्रेरणा हैं। वह इस पुण्य अवसर पर लचित को नमन करते हैं, आज देश ने औपनिवेशिक मानसिकता को त्याग दिया है और अपनी विरासत के लिए गर्व से भर गया है। भारत न केवल सांस्कृतिक विविधता का जश्न मना रहा है, बल्कि इतिहास के नायकों को भी गर्व के साथ याद कर रहा है।   

सीएम योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, तीन और शहरों में सीपी प्रणाली लागू

LIVE TV