सीएम योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, तीन और शहरों में सीपी प्रणाली लागू

सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज यूपी सरकार की बड़ी कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया, इस बैठक में इन तीनों शहरों में पुलिस कमिश्नर तैनात किए जाएंगे। आगरा, गाजियाबाद और प्रयागराज में भी पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था को लागू करने का प्रस्ताव पास हो गया है, प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलावा कानपुर, वाराणसी और नोएडा में यह व्यवस्था पहले से लागू हो गई है। अब यूपी में 7 शहरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हो गई है।

कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार यानी आज मंत्रिपरिषद की अहम बैठक बुलाई, इस बैठक में एक बड़ा फैसला लेते हुए यूपी के 3 और शहरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली को लागू करने के प्रस्ताव पर मुहर लगी। कैबिनेट बैठक में पुलिस कमिश्नर प्रणाली को मंजूरी मिल गई है। अब यूपी में 7 शहरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हो गई है, बैठक में नगर विकास, पर्यटन, आवास विभाग के प्रस्ताव पर मुहर लगी है।

सीएम योगी आज अलीगढ़ को देंगे 88.5 करोड़ की सौगात, यहां जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

LIVE TV