ब्रेस्टफीड कराने पर कहा गया, तुम गाय नहीं हो :लिसा हेडन

मुंबई| अभिनेत्री व मॉडल लिसा हेडन को पिछले साल अपने बेटे जैक को स्तनपान कराते समय की एक तस्वीर सोशल मीडिया में साझा करने पर ट्रोल होना पड़ा था। उनका कहना है कि उन्हें कई बार असहज सवालों और टिप्पणियों का सामना पड़ा है, लेकिन वह इस बात पर अडिग हैं कि अपने बच्चों को स्तनपान कराना माताओं के लिए अच्छा है। इसमें बुराई क्या है!

lisa-haydon
विश्वभर में नई माताओं को सार्वजनिक स्थानों पर अपने बच्चों को स्तनपान कराने पर शर्मिदा होना पड़ता है।

लिसा (32) ने आईएएनएस से कहा, “मैं निस्संदेह कई बार असहज महसूस करती हूं, जब मुझसे पूछ जाता है कि क्या आप अभी भी अपने बच्चे को स्तनपान कराती हैं, जबकि मेरा बच्चा अभी सिर्फ चार महीने का है। कुछ लोग मुझसे कहते हैं कि मैं गाय नहीं हूं, मुझे बच्चे को दूध नहीं पिलाना चाहिए और भी बहुत सी चीजें हैं जो मुझे असहज कर देती हैं, लेकिन मैं इन बातों से शर्मिदा नहीं हूं।”

ये भी पढ़ें:-घर पर ही बनाएं आलू-मूंगफली चाट, चाटते रह जाएंगे उंगलियां

‘आयशा’ और ‘क्वीन’ की अभिनेत्री ने कहा कि उनके लिए यह कोई जिम्मेदारी या कर्तव्य नहीं, बल्कि स्वाभाविक चीज है।

उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि बहुत सी माताएं अपने बच्चे को स्तनपान नहीं कराती हैं, लेकिन मैं ऐसा करती हूं। मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली हूं कि मैं अपने बच्चे को स्तनपान कराने में सक्षम हूं। मैं निश्चित रूप से प्रत्येक मां को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहूंगी और यह ऐसी चीज है जिसके लिए मैं निश्चित अडिग रहूंगी।”

मां-बेटे के रिश्ते को एक अनोखा रिश्ता करार देते हुए लिसा ने कहा, “इट इज वेरी हेल्दी।”

LIVE TV