OMG! सिर्फ 70 रूपये में मिल रहा है Oppo का R17 Pro स्मार्टफोन, जानें क्या है तरीका…
चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारतीय ग्राहकों को गणतंत्र दिवस का तोहफा देने का ऐलान किया है।
70वें गणतंत्र के खास मौके पर कंपनी ने एक नया ऑफर निकाला है जिसके तहत Oppo R17 Pro स्मार्टफोन को सिर्फ 70 रुपये में खरीदा जा सकता है।
बता दें कि ओप्पो आर17 प्रो में तीन रियर कैमरे हैं और इसमें सुपरफास्ट चार्जिंग भी है।
ओप्पो ने 70वें रिपब्लिक डे के मौके पर यह ऑफर निकाला है। इस ऑफर के तहत Oppo R17 Pro को सिर्फ 70 रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है। इसके लिए कंपनी ने बजाज फानेंस के साथ साझेदारी की है।
ओप्पो का यह ऑफर 22 जनवरी से 31 जनवरी 2019 तक रहेगा। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को SuperVOOC कार चार्जर भी फ्री में मिलेगा।
इस ऑफर के तहत बाकि के पैसे 6 ईएमआई में हर महीने 7,653 रुपये के रूप में देने होंगे।
बता दें कि Oppo R17 Pro को पिछले महीने ही भारत में 45,990 रुपये में लांच किया गया है। यह फोन 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध है। ओप्पो आर17 प्रो की खासियतों की बात करें तो इसमें ओप्पो का सुपर VOOC फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
PM मोदी को मिले उपहारों की हो रही है नीलामी, अगर है खरीदने का मन तो करें ये काम…
ओप्पो आर17 प्रो की बैटरी को लेकर दावा किया है कि 10 मिनट की चार्जिंग में 40 फीसदी चार्ज हो जाएगी।
फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड ओरियो 8.1 आधारित कलर OS 5.2 है। इसके अलावा फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले है।
डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन है। ओप्पो आर17 प्रो में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम व 128 जीबी की स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।