नई दिल्ली। दुनिया में हजारों लोगों की रोजाना मौत हो जाती है। कुछ लोग कहते हैं कि मरने वालों को लेने के लिए फरिश्ते आते हैं। आज तक ऐसा कई प्रमाण सामने नहीं आया था।

दुनिया में हजारों लोगों की रोजाना मौत हो जाती है। कुछ लोग कहते हैं कि मरने वालों को लेने के लिए देवदूत आते हैं। आज तक ऐसा कोई प्रमाण सामने नहीं आया था। हालांकि एक मां के साथ जो घटना घटी है ऐसा शायद कभी पहले नहीं हुआ। दरअसल, एक मां अपनी बेटी के साथ अस्पताल में सेल्फी ले रही थी कि तभी कैमरे में ऐसा नजारा कैद हो गया जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया।
सारा दान्बुरी की 19 साल की बेटी ऐमी कैंसर से पीड़ित थी। आखिरी वक्त में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वह अपनी आखिरी सांसें गिन रही थीं। बावजूद इसके वो मुस्कुरा रही थी। अपनी बेटी की मुस्कुराहट और उसे हौसला देने के लिए सारा ने सेल्फी ली। जिसके कुछ ही देर बाद उनकी बेटी की मौत हो गई।
गमगीन सारा ने जब अपनी बेटी के साथ ली गई सेल्फी देखी तो वह हैरान रह गई । सेल्फी में मां-बेटी के साथ एक मनुष्य की तरह की चमकीली आकृति नजर आ रही है। सारा के अनुसार एेमी काफी बहादुर थी। वह बीमारी से दुखी नहीं थी और आखिरी सांस तक मौत से लड़ती रही। वह खुश है कि उनकी बेटी की देखभाल देवदूत करेंगे।
रियल लाइफ में मुश्किल दौर से गुजर रही ‘अंगूरी भाभी’ की शादी, कही अपने दिल की बात
सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल हो गई है। हालांकि कुछ लोग तस्वीर में देवदूत के मौजूद होने पर सवाल भी उठा रहे हैं। उनका मानना है कि शायद ये वहां पर मौजूद लाइट के कारण हुआ होगा। इस पर सारा का कहना है कि कमरे के कोनों में लाइट मौजूद है] जिस वक्त ये तस्वीर ली गई लाइट बंद थी। बावजूद इसके ये लाइट का कमाल था या फिर एेमी को लेने के लिए वाकाई देवदूत आए थे स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है।