अफसर ही लगा रहे हैं कल्याण विभाग को चूना

कल्याण विभागदेहरादून। कल्याण विभाग में बहुत से ऐसे अफसर होते हैं जो खुद लापरवाही करते हैं और खामियाजा किसी और को भुगतना पड़ता है। इसी तरह से देहरादून में कुछ अफसरों की लापरवाही के कारण अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को पलीता लग रहा है। इसके चलते गुरुवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने विभागीय समीक्षा में बहुत सी ऐसी गंभीर लापरवाहियां पकड़ी जो अविश्वसनीय हैं। जिसके तहत मंत्री जी ने वहां के अफसरों को कड़ी हिदायत दी गई है कि केंद्र सरकार से मंजूर धन को 10 दिन के भीतर रिलीज कर दिया जाए।

माहिरा के साथ हर फ्रिक को धुएं में उड़ा रहे रणबीर

विधानसभा में समीक्षा करते हुए आर्य ने अफसरों के गैरजिम्मेदार रवैये पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने सभी अधिकारियों को मौके पर जाकर निर्माण कार्यो का मुआयना करने और जमीन की उपलब्धता होने पर ही नए निर्माण कार्य शुरू करने की सख्त हिदायत दी है।

यूएसनगर के लिए स्वीकृत कामों को भी जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं। 27 सितंबर को आर्य एक बार फिर से समीक्षा करेंगे। बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण सचिव विजय ढौंडियाल, निदेशक आलोक शेखर तिवारी, अनु सचिव अल्पसंख्यक कल्याण रईस अहमद अंसारी, अनुभाग अधिकारी कंचन पांडे आदि शामिल रहे।

पूर्व CM अखिलेश यादव के सुरक्षा कर्मियों ने जाम में फंसने पर संभाली लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था

LIVE TV