‘जन्नत’ की फिजा बिगाड़ने को अलगाववादी नेता ने ट्वीट किया पाकिस्तानी आतंकियों का वीडियो 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की आबोहवा को बिगाड़ने के लिए एक बार फिर दुख्तरान-ए-मिल्लत के मुखिया व  अलगावादी नेता आसिया अंद्राबी ने पाकिस्तान के आतंकियों का विवादित वीडियो ट्वीट किया है। ट्वीट में देखा जा  सकता है कि आतंकवादियों का एक समूह किस तरह से भारत के सेनाओं के प्रति जहर उगल रहा है। वहीं आसिया ने ट्वीट में लिखा है कि आप मुजाहिद्दीन ही हमारी हिम्मत की वजह हैं।

मुख्य सचिव पर हमले को ‘आप’ ने बताया साजिश, कहा- दलित, मुस्लिम विधायक को बनाया गया निशाना

कश्मीर की आबोहवा

बता दें कि 54 वर्षीय आसिया पाकिस्तान का समर्थन करने वालीं अलगाववादी नेता हैं। इससे पहले पाकिस्तानी झंडा लहराते हुए आसिया की तस्वीरें सामने आई थीं।

इसके अलावा, मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद भी एक रैली में फोन पर आसिया से संपर्क करने की बात स्वीकार कर चुका है।

दरअसल अलगाववादी नेता आसिया ने पाकिस्तान के आतंकी आकाओं का वीडियो ट्वीट कर, देश की हुकूमत को निशाने पर लिया है।

खबरों के मुताबिक़ इस आपत्तिजनक वीडियो में दिखाई दे रहे आतंकवादी अपने आपको कश्मीरी मुजाहिद्दीन का सदस्य बता रहे हैं। अपने हाथों में हथियार और चेहरा ढके नकाबपोश आतंकी देश की मोदी सरकार को सीधे चुनौती दे रहे हैं।

हिमाचल के मुख्यमंत्री को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी, लिखी गालियां

आसिया अंद्राबी ने जो वीडियो ट्वीट किया है, उसमें आतंकियों ने देश की सेना पर टिप्पड़ी करते हुए कहा है कि भारतीय सेना हाफिज सईद और मसूद अजहर को जान से मारने का सपना देख रही है, जो कभी पूरा नहीं होगा।

वीडियो में आतंकी प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कह रहे हैं कि वह पहले अपने देश की सेना को पर्याप्त राशन मुहैया करा लें, जिससे उनका पेट भर सके, फिर पाकिस्तान के बारे में सोचें।

साथ ही नकाबपोश आतंकी आपस में बात कर रहे हैं कि वे कश्मीर के रास्ते भारत में घुसकर अपने मंसूबों को अंजाम देंगे।

वहीँ ट्वीट में आसिया ने आगे लिखा कि मुजाहिद्दीन की ओर से भारतीय अधिकृत कश्मीर में तैनात सेना, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस से लड़ने के लिए आप मुजाहिद्दीन ही हमारी ताकत हैं।

गौरतलब है कि अंद्राबी को पिछले साल दिसंबर के आखिरी हफ्ते में दो दिनों तक जेल से रखने के बाद रिहा कर दिया गया था। उनके साथ उनकी साथी सोफी फेहमीदा को भी रिहाई मिली थी। उन्हें दिसंबर में ही कोर्ट के बाहर से अरेस्ट किया गया था। तब उनकी 2010 के एक मामले में गिरफ्तारी हुई थी।

इससे पहले, उन्हें पिछले साल मई में पब्लिक सेफ्टी एक्ट को तोड़ने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर उन्हें सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था।

देखें वीडियो :-

LIVE TV