ODI in Lucknow: लखनऊ में भारत- साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहले वनडे पर बारिश का खतरा, BCCI ने कही ये बात

ODI in Lucknow : आज लखनऊ के अटल बिहारी स्टेडियम में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश की भेंट चढ सकता है। आपको बता दें कल 5 अक्टूबर को राजधानी में भारी बारिश हुई थी और आज काले बादल छाये हुए हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होने वाले पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में बारिश खलल डाल सकती है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक मुकाबले वाले दिन यानी छह अक्टूबर को भी लखनऊ में पूरे दिन बारिश की संभावना है। ऐसे में यह वनडे मुकाबला बारिश से प्रभावित हो सकता है।

इससे पहले साल 2020 में कोविड-19 महामारी की वजह से इकाना में खेला जाने वाला टी-20 मैच भी रद्द करना पड़ा था। उस वक्त भी यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से ही होना था। इकाना स्टेडियम के प्रबंधन का कहना है कि अगर मुकाबले के दौरान बारिश नहीं होती है तो कोई परेशानी नहीं होगी। स्टेडियम के उदय सिन्हा ने बताया कि इकाना स्टेडियम की जल निकासी प्रणाली अत्याधुनिक है और बारिश का पानी महज 30 मिनट के अंदर मैदान से बाहर निकाल कर उसे खेलने लायक बनाया जा सकता है।

बीसीसीआई ने मैच में देरी होने की जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘बारिश के कारण देरी. मैच से पहले मैदान का निरीक्षण किया गया बीसीसीआई ने मैच में देरी होने की जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘बारिश के कारण देरी. मैच से पहले मैदान का निरीक्षण किया गया

भारत का स्क्वॉड: शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार आवेश खान, मो. सिराज, दीपक चाहर।

TRS New Name BRS: CM केसीआर बदलेंगे पार्टी का नाम, PM मोदी को टक्कर देने का मास्टर प्लान तैयार!

LIVE TV