NSUT: नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती परीक्षा की तारीख जारी, देखें डिटेल्स

अगर आपने नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT) में नॉन-टीचिंग के पदों पर आवेदन किए हैं, तो आपके लिए यह अहम खबर है। NSUT की ओर से नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा की तारीख घोषित हो गई है। परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द जारी हो सकता है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती का आवेदन किया था, वो ऑफिशियल वेबसाइट cdn.digialm.com पर जाकर देख सकते हैं।

उम्मीदवार अधिक जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, इसमें कुल 126 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आवेदन का प्रोसेस 27 जून को शुरू हो गया था। इसमें आवेदन की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2021 तक थी। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जल्द जारी कर दिए जाएंगे।

आपको बता दें कि परीक्षा का आयोजन 21 से 23 अक्टूबर के बीच में होगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लोअर डिविजन क्लर्क के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट एग्जाम पास होना चाहिए। इसके साथ उम्मीदवारों की इंग्लिश टाइपिंग में 35 वर्ड प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए।

लाइब्रेरी असिस्टेंट के लिए लाइब्रेरी साइंस में ग्रेजुएट छात्र ही आवेदन के पात्र होंगे। जूनियर मैकेनिक के पद पर आवेदन करने के लिए आईटीआई सर्टिफिकेट रिलेटेड ट्रेड से होना चाहिए। वही हिटलर के लिए किसी भी क्षेत्र से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

LIVE TV