NSE घोटाले में एजेंट पर CBI का शिकंजा, महानगर समेत कई ठिकानों पर पड़े छापे

सीबीआई ने नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) घोटाले से जुड़े लोकेशन पर आज 10 से ज्यादा शहरों में छापेमारी शुरू की है, इसी दौरान एनएसई से जुड़े ब्रोकरों के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ये कार्रवाई दिल्ली, मुंबई, गांधीनगर, नोएडा, गुड़गांव और कोलकाता समेत कई शहरों में की जा रही है। एएनआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया है, कि सीबीआई के निशाने पर एक दर्जन से ज्यादा ठिकाने हैं।

एनएसई के कंप्यूटर सर्वर से सूचनाओं को गलत तरीके से शेयर ब्रोकर्स तक पहुंचाने से जुड़ा है. आरोप है कि इन सूचनाओं की बदौलत ब्रोकरों ने मिलीभगत करके मार्केट से अप्रत्याशित लाभ कमाया। सीबीआई इस मामले में दिल्ली के ओपीजी सिक्योरिटीज के मालिक और स्टॉक ब्रोकर संजय गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज कर चुकी है। सीबीआई का कहना है कि, इस पूरे मामले में सेबी, एनएसई को मुंबई और अन्य जगहों के कई अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी छानबीन की जा रही है।

LIVE TV