अब ड्रोन जल्द ही करेगाा पक्षियों के झुंड को वायु क्षेत्र से सुरक्षित दूर हटाने में मदद

अभी तक ड्रोन से नज़र रखने का काम लिया जाता था पर अब इसे एक और काम करने के लिए भी विकसित किया जा रहा है जिसके चलते वैज्ञानिकों ने एक कलन विधि (अल्गोरिद्म) विकसित किया है जिसके जरिए ड्रोन को इस तरह उड़ाया जा सकेगा जिससे तय वायु क्षेत्र से पक्षियों के झुंड को बिना उनके समूह के गठन को भंग किये हटाने में मदद मिलेगी।

अब ड्रोन जल्द ही करेगाा पक्षियों के झुंड को वायु क्षेत्र से सुरक्षित दूर हटाने में मदद

 

ब्रिटेन में स्थित इंपीरियल कॉलेज और अमेरिका में कैलिफॉर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी के शोधकर्मियों एक शोध पर अध्यन कर रहे थे जिस​के तहत यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा था कि कैसे रोबोटिक ड्रोन के इस्तेमाल के जरिए एयरपोर्ट जैसे निर्धारित क्षेत्र से पक्षियों के झुंड को दूसरी ओर बिना किसी हानि के मोड़ा जा सकता हैं

इस शोध में शोधकर्मियों की टीम ने पक्षियों के समूह के व्यवहार का अध्यन किया और उनकी हरकतों और संकट के समय समूह के बर्ताव के गुणों के आधार पर एक अल्गोरिद्म तैयार किया। टीम ने दक्षिण कोरिया में निर्धारित वायु क्षेत्र में पक्षियों के झुंड को दूसरी ओर मोड़ने में सफलतापूर्वक अपने रोबोटिक ड्रोन का इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़े: इन्टरनेट नहीं है तो घबराएँ नहीं, ये हैं कुछ ऐसे एप्स जिनको आप चला सकते हैं ऑफलाइन

कोरिया अडवांस्ड इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस ऐंड टेक्नॉलजी (केएआईएसटी) के एक प्रोफेसर डेविड हयानचुल शिम ने बताया कि निगरानी करते हुए यह देखना दिलचस्प और मजेदार रहा कि खतरे की स्थिति भांपकर परिंदे सामूहिक रूप से कैसा बर्ताव करते हैं।

उन्होंने बताया कि शोध के दौरान झुंड के बर्ताव और उनमें आपसी संवाद पर ध्यान रखा गया। इस तरह अल्गोरिद्म के जरिए ड्रोन का आदर्श रास्ता तैयार करने में सहायता मिली।

LIVE TV